इन दिनों बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है।इस सेगमेंट में वाहन निर्माता कंपनिया भी लगातार अपने वाहन पेश कर रही है।ग्राहक पेट्रोल और डीजल से चलने वाहनों को कम तरजीह दे रहे है।ऐसे में आपको कुछ इलेक्ट्रिक कारो का कंपेरिजन लेकर आए है।इसके टाटा पंच इवी और सिट्रोएन ec3 जैसी गाड़िया शामिल है।
बैटरी और रेंज में कौन बेहतर ??
दोनों ही इलेक्ट्रिक कार बेहतरीन रेंज के साथ लॉन्च की जाती है। हाल में लॉन्च हुई टाटा पंच इवी 25 KWH बैटरी पैक प्रदान किया गया है। यह सिंगल चार्जिंग में 315 किमी की रेंज देती है।वही सिट्रोएन ec3 में मिलने वाली बैटरी पैक की क्षमता 327 किमी रेंज देने की है।टाटा पंच इवी दो वेरिएंट में मौजूद है जबकि सिट्रोएन इवी को सिंगल वेरिएंट में मौजूद है।
फीचर्स
इंटीरियर और फीचर्स के मामले में दोनों का कंपेरिजन में पंच इवी सिट्रोएन ec3 से बेहतर दिखाई पड़ती है।टाटा पंच इवी में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25 टचस्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है। इसमें वेन्टीलेटेड सीट,एक नया स्टीयरिंग व्हील,वैक्लिप सनरूफ,ऑटो हेडलाइट,ऑटो वाइपर,प्रोजेक्टर एलईडी की सुविधा मिलती है।
सिट्रोएन ec3 में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.2 इंच का डिप्लॉय मौजूद है।इसके अलावा डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर दल टन डेशबोर्ड और फेब्रिक सीटे प्रदान की गई है।
कीमत
ec3 का टॉप वेरिएंट 12.99 लाख रुपए में आता है।यह कीमते एक्सशोरूम के अनुसार से है। टाटा पंच इवी की एक्सशोरूम कीमत 10.99 लाख से शुरू होती है।सिट्रोएन ec3 की कीमत 11.61 लाख रुपए से शुरू होती है।पंच इवी के टॉप वेरिएंट की कीमत 15.49 लाख रुपए तक जाती है।