टाटा पंच और हुंडई एक्सटर,इंडियन मार्केट में सबसे पॉपुलर माइक्रो एसयूवी है।दोनों की ही जबरदस्त बिक्री हो रही है।ऐसे में अगर आप इन दोनों को लेकर कन्फ्यूज है की दोनों में से कौन सी एसयूवी खरीदे।तो आइए आइये जानते है इनकी कीमत,फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
ट्रिम ओट कीमत
टाटा पंच चार ट्रिम – प्योर,एडवेंचर,अकंप्लिश्ड और क्रिएटिव में आती है।इसमें केमो एडिशन भी मौजूद है।जो एडवेंचर और अकंप्लिश्ड ट्रिम पर बेस्ड है।पंच की कीमत 6 लाख रूपये से शुरू होकर 10.10 लाख रूपये एक्स शोरूम दिल्ली तक जाती है।हुंडई एक्स्ट्र की कीमत भी 6 लाख से ही शुरू होती है लेकिन इसका टॉप वेरिएंट पंच के टॉप वेरिएंट से महंगा है।
.
हुंडई एक्स्टर पांच ट्रिम – ईएक्स,एस,एसेक्स,एस्केस औ और एसेक्स औ कनेक्ट में आती है।इस 5 सीटर माईक्रो एसयूवी की कीमत 6 लाख रूपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 10.15 लाख रूपये एक्स शोरूम तक जाती है।दोनों के बेस वेरिएंट की कीमत समान है।लेकिन टॉप वेरिएंट पंच का सस्ता है।
फीचर्स
एक्सटर में 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,4.2 इंच एमआईडी के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,क्रूज कंट्रोल,ड्यूल कैमरा के साथ देश कम,वायरलेस फोन चार्जर,सिंगल पेन सनरूफ,6 एयरबैग,रियरव्यू कैमरा और रियर डिफोगर जैसे फीचर्स मौजूद है।
टाटा पंच में काफी फीचर्स है।लेकिन इसमें एक्स्ट्र के मुकाबले छोटी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन है।पंच में केवल 7.0 इंच टचस्क्रीन स्टेम दिया गया है।इसमें सेमि डिजिटल इंस्टूमेंट कल्सटर,ऑटोमेटिक ऐसी,ऑटोमेटिक हेडलाइट्स और वाइपर,क्रूज कंट्रोल,ड्यूल फ्रंट एयरबैग,रियर पार्किंग कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए है।
इंजन, ट्रांशमिशन,माइलेज
एक्स्टर में 1.2 लीटर मेचुरली ऐसीप्रेंटेड,4 सिलेंडर,पेट्रोल इंजन मौजूद है।यह पेट्रोल पर 83 पीएस एनएम और सैंज पर 69 पीएस /95 एनएम जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मेनुअल /5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है।
पंच में भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है लेकिन यह 3 सिलेंडर है। पेट्रोल पर यह 86 पीएस /113 एनएम और सीएनजी पर 77 पीएस /97 एसएम जनरेट करता है।इसमें 5 स्पीड मेनुअल ‘एएमटी गियरबॉक्स मिलता है।यह पेट्रोल पर 20.009kmpl और सीएनजी पर 26.99kmpl तक माइलेज दे सकती है।