यूएई की धरती पर आज से एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है। पहला मुकाबला आज एशिया कप में अफ़ग़ानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच में खेला जाएगा। जबकि वहीं दूसरा मुकाबला यानी कि कल 10 सितंबर को भारतीय टीम एशिया कप टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेलने के लिए मैदान में उतरेगी।
हालांकि एशिया कप के तुरंत बाद Team India को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए वेस्टइंडीज भारत का दौरा करेगी अक्टूबर के महीने में शुरू होने वाली सीरीज का सिलेक्शन सितंबर के महीने में ही होने वाला है। जिसके लिए Team India के दो खिलाड़ी टेस्ट में पास हो गए हैं तो वहीं तीन स्टार खिलाड़ी टेस्ट में बुरी तरीके से फेल हुए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में फेल Team India
वेस्टइंडीज के खिलाफ सिलेक्शन से पहले सभी Team India खिलाड़ियों के पास दिलीप ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करने का अच्छा मौका था। जहां कुछ खिलाड़ी इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए नजर आए तो वहीं कुछ खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही होने वाले टेस्ट में फेल हो गए। हालांकि दिलीप ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड और रजत पाटीदार ने शानदार खेल दिखाया
दोनों खिलाड़ियों ने शतक जड़कर Team India के लिए जहां अपनी दावेदारी को मजबूत किया है तो वही दिलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर गेंदबाज मोहम्मद शमी और युवा खिलाड़ी अंशुल कंबोज अपने प्रदर्शन से कुछ खास प्रभावित करने में नाकामयाब साबित हुए हैं।
करुण नायर का कट सकता है पत्ता
माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ दो-दो ड्रॉ खेलने वाली भारतीय टेस्ट टीम में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है। हालांकि करुण नायर इस दौरान चर्चा में रहेंगे तो वही सिलेक्टर्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह पर भी फैसला लेना होगा ,हालांकि 8 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट टीम में वापसी करने वाले नायर अपनी छाप छोड़ने मैं कामयाब रहे हैं। उन्होंने 8 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाया है और बल्ले की मदद से वह 25.62 की औसत के साथ ही रन बनाने में कामयाब हुए हैं।
दूसरे तीसरे हफ्ते में हो सकती है Team India की घोषणा
मीडिया खबरों की माने तो बीसीसीआई के अधिकारी के हवाले से यह बताया गया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में अभी एक महीना बाकी है। घरेलू सीरीज के चलते अगर कोई समस्या नहीं होगी हालांकि स्थिति को देखते हुए यही कहा जा रहा है कि टेस्ट टीम की घोषणा से पहले नई चयनकर्ताओं का पैनल बनाया जायेगा। अगर इस प्रक्रिया में समय लगता है तो मौजूदा समिति दूसरे तीसरे हफ्ते में टीम की घोषणा कर देगी।