आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल में भारतीय टीम (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को रौंद कर फाइनल में प्रवेश किया वही न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर एंट्री मार दी है. अब दोनों टीम के बीच 9 मार्च को फाइनल खेला जायेगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम और कीवी टीम दुबई में भिड़ेगी.
Team India ने पिछली बार वनडे विश्वकप की फाइनल में मिली हार का गम कम करने और नए अधूरे सपने को पूरा करने के लिए रोहित हर हाल में कोशिश करेंगे. रोहित की कप्तानी में भारत को टी20 विश्वकप में जीत मिल चुकी है. वही अब चैंपियंस ट्रॉफी भी हर हाल में जीतना चाहेंगे.
रोहित लेंगे वनडे से संन्यास
Team India के लिए अब तक वह वनडे और टेस्ट में कप्तान रहे रोहित शर्मा के सन्यास की चर्चा तेज हो चुकी है. 38 साल के रोहित शर्मा अपने करियर के अंतिम दौर में चल रहे हैं. वह टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. टेस्ट में भी उनका फॉर्म साथ नहीं था. भारतीय टीम चैंपियस ट्रॉफी को अपने नाम करती है तो रोहित शायद इंटरनेशनल क्रिकेट को ही अलविदा कह दें.
यही नहीं अब कई दिग्गज ने भी यह चर्चा शुरू कर दिया है रोहित के कप्तान कौन होगा. वही रोहित पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से ही संन्यास का दबाव बन रहा था. इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल उनका अंतिम मैच होने की संभावना है.
Team India को मिलेगा नया कप्तान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में Team Indiaजीत मिले या नहीं लेकिन भारतीय टीम के भविष्य पर चर्चा शुरू हो चुकी है. ऐसे में टीम तो बदलाव होना ही है लेकिन अब नए कप्तान की भी चर्चा शुरू हो चुका है. दरअसल, रोहित शर्मा के बाद भारत के लिए कप्तानी में शुभमन गिल का नाम सामने आ रहा है. गिल अब वनडे में भारतीय टीम के नए कप्तान हो सकते है. शुभमन गिल भारतीय टीम युवा खिलाड़ी है जो आने वाले भविष्य में बड़े बल्लेबाज बन सकते है. उनको BCCI ने बड़ी जिम्मेदारी थमा चुकी है वह अभी नए उपकप्तान बन चुके है और जल्द ही कप्तान बन सकते है.