वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बिच दूसरा टी 20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 34 रन से जित लिया।इस मुकाबले में मैक्सवेल ने जबरदस्त 120 रन की पारी केवल 55 गेंद पर खेली थी।मैक्सवेल को उनके जबरदस्त शतक के लिए प्लयेर ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया।इस मुकाबले में जहा मैक्सवेल की पारी ने फैंस का खूब एनरटेन किया तो वही वेस्टइंडीज की पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सारि महफ़िल ही लूट ली।यह घटना सोशल मिडिया पर चर्चा का विषय बन गया।आपको बता दे की वेस्टइंडीज के पारी के दौरान जेसन होल्डर रन आउट हो गए थे।लेकिन अम्पायर ने उन्हें आउट नहीं दिया।जिसे देखकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी खुद पर भरोसा नहीं कर पाए।
यह घटना वेस्टइंडीज की पारी के 19 वे ओवर में हुई,जब अलजारी जोसेफ ने स्पेंसर जॉनसन की गेंद पर कवर की और शॉट मारकर तेजी से रन लेने के लिए भागे और दूसरी और पहुंचे लेकिन उस दौरान गेंदबाज ने फील्डर द्वारा फेके गए थ्रो को पकड़कर स्टंप पर लगा दिया।इसके बाद किसी भी गेंदबाज ने रन आउट की अपील नहीं की।वही पास खड़े अंपायर कभी गेंदबाज की और तो कभी ऑस्ट्रेलिया के बाकि खिलाड़ियों की और देख रहे थे की क्या किसी भी खिलाडी ने रन आउट की अपील की है।लेकिन किसी भी खिलाड़ियों ने रन आउट की अपील नहीं की।खिलाड़ियों को लगा की बल्लेबाज सही सलामत अपने क्रीज में पहुंच गया है।
लेकिन इसके बाद टीवी रिप्ले में देखा गया की बल्लेबाज अपने क्रीज से काफी दूर रह गया है और वह रन आउट है।लेकिन किसी भी खिलाड़ियों ने रिप्ले देखा तो अपना सिर पीटते रह गए।खिलाड़ियों ने अंपायर से बात की लेकिन अपील न किए जाने के कारण बल्लेबाज रन आउट होते हुए भी आउट नहीं हुआ।सोशल मिडिया पर यह वीडियो जकर वायरल हो रहा है।
नियम के मुताबित अगर अपील नहीं की जाएगी तो बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जाएगा।एमसीसी के नियम 31 के मुताबित बल्लेबाज को तब आउट नहीं दिया जा सकता है।जब तक की अपील नहीं की जाए। वैसे बल्लेबाज खेल भावना दिखाकर खुद से पवेलियन जा सकता है।