इन दिनों 12 वी फेल का क्रेज अभी तक फैंस के बीच बना हुआ है विक्रय मैसी की स्टार यह फिल्म आईपीएस ऑफिसर मनोज शर्मा की बायोपिक है। इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा का डायरेक्ट किया गया है इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है अब बड़े पर्दे पर एक आईपीएस ऑफिसर की फिल्म को देखने को मिलेगी, जिसमें एक्टर इमरान जाहिद लीड रोल निभा सकते है इसके साथ ही इससे पहले अब दिल्ली दूर नहीं’ में एक एस्पिरेंट का किरदार निभाया है। जो एक IAS ऑफिसर बनते है।
आपको बता दे, दिल्ली क्राइम ब्रांच में तैनात आईपीएस अधिकारी डा. राम गोपाल नाइक का करियर काफी सराहा जाता है। उन्होंने किडनैपिंग, सीबीएसई पेपर लीज, क्रिकेट बुकीज, भगोड़ों समेत कई मामलों को अपनी सूझबूझ से सुलझाए और एक जाबांज ऑफिसर के रूप में उभरे। फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है।
फिल्म में नजर आएँगे ये चर्चित मामले
इस फिल्म में राम गोपाल नाइक के अपराधियों को पकड़ने, एक किडनैप बच्चे को बचाने के लिए वीरता का पुरुष्कार प्राप्त करने और सीबीएसई पेपर लीक के अलावा दो साल से भगोड़े रहे क्रिकेट सट्टेबाज संजीव चावला के प्रत्यर्पण जैसे हाई-प्रोफाइल और चर्चित मामलों में उनकी सक्रियता से परिणाम हासिल करने के संघर्षों को परदे पर उतारा जा रहा है।
आईपीएस डॉ. राम गोपाल नाइक ने जताई खुशी
आपको बता दे, राम गोपाल नाइक ने अपने जीवन पर बन रही फिल्म पर कहा, मुझे काफी आश्चर्य हुआ, क्योंकि मैंने इतनी उम्मीद नहीं की थी यह काफी सराहनीय है कि ये फिल्म घटना का यथार्थ चित्रण कर रहा है। मेरा मानना है की यह दर्शको को पसंद आएगी और एक बड़ा संदेश भी देने में सफल होगी इसके साथ ही पुलिस अधिकारी अपने समुदायों की सेवा और सुरक्षा के लिए भी समर्पित है।”