सोशल मीडिया के ऊपर अक्सर एक न बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते है जिसे देखने के बाद में हंसी आती है और कई बार हैरानी होती है कुछ ऐसा ही वीडियो हाल ही में वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद में लोगो का दिल दहल जाता है आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखने जा रहे है जो सोशल मीडिया के ऊपर तेजी के साथ में वायरल हो रहा है इस एविडो में एक स्कूल जा रही बच्ची को सांड़ को हमला करते दिखाया गया है। वीडियो में कुछ ऐसे लोगों को भी दिखाया है जो बच्ची की चीख सुनने के बाद भी दूर खड़े तमाशा देखते दिखाई दे रहे हैं।
बच्ची को घसीटता, रौंदता रहा सांड़
वीडियो में एक मां अपने छोटे लड़के और बेटे को स्कूल लेकर जा रही थी लेकिन गली में खड़े दो सांड़ अचानक उनपर हमला कर देते हैं। हमले में मां और बेटा तो भाग जाते हैं लेकिन छात्रा सांड़ की चपेट में आ जाती है। साड़ं लड़की को उठाकर पटकने के साथ ही उस पर बार-बार हमला करने लगता है। बौखलाया सांड़ लड़की को बार-बार राैंद रहा था।
आवारा सांडों से अब तक किसान ही परेशान थे अब तो शहर वाले भी बचे नहीं हैं! मां और भाई के साथ स्कूल से आ रही बच्ची को सांडों ने पटक पटक के अधमरा कर दिया!!
मोदी जी ने चुनाव से पहले बोला था इनका इंतजाम किया जाएगा,लेकिन सरकार मस्त है जनता त्रस्त है!!https://t.co/Zwf3vXibHj pic.twitter.com/RK5JDZXKy9
— ShivRaj Yadav (@shivayadav87) January 8, 2024
बेसुध हो गई लड़की
सांड़ के हमले में लड़की बेसुध हो गई थी। इसके बाद भी सांड़ लगातार उसे कभी सींग तो कभी पैरों से रौंद रहा था। हालांकि शोर शराबे पर मोहल्ले के कुछ लोग दौड़े और सांड़ को पत्थर और डंडे मार कर भगाया। इसके बाद घायल बच्ची को किसी तरह उठाया और अस्पताल लेकर गए।
तमाशा देखते रहे लोग
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बच्ची पर सांड़ के हमले के बाद सामने के घर से कुछ लोग अपने गेट पर निकलकर आ गए लेकिन किसी ने लड़की को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया। सभी अपने घर में गेट के अंदर से ही सांड़ को लड़की को रौंदते देखते रहे। सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे लोगों को पर नाराजगी जताते हुए कई कमेंट किए हैं।