यदि आप भी घूमने फिरने का शौक रखते है लेकिन बजट की वजह से आपके सभी प्लान धरे धरे के रह जाते है तो आज हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर के आ गए है। क्योकि आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताने जा रहे है जहां की सैर करने के लिए आपको मात्र 5 हजार रूपये की जरूरत पड़ने वाली है इसके साथ ही दो से तीन दिनों में एक्सप्लोर कर सकते है। तो आइए जान लेते है इन जगहों के बारे में।
अंडरेट्टा
हिमाचल में बसा छोटा सा, लेकिन बेहद खूबसूरत गांव है अंडरेट्टा, जिसे Aritstic Village भी कहा जाता है। ये हिमाचल का ऑफबीट डेस्टिनेशन है, जहां पर्यटकों की भीड़ भाड़ भी नहीं रहती है और यह नेचर से लेकर एडवेंचर हर तरह के ट्रैवलर्स मौज मस्ती कर सकते है वही यह रिलैक्सिंग वेकेशन के लिए ये बहुत ही शानदार जगह है। गांव में तो आप नेचर ही एन्जॉय कर पाएंगे, लेकिन यहां से 180 किलोमीटर दूर बीर-बिलिंग पहुंचकर आप पैराग्लाइडिंग के मजे ले सकते हैं।
मुक्तेश्वर
उत्तराखंड से नैनीताल से कुछ दुरी तय करके आप मुक्तेश्वर धाम जा सकते है इस जगह को आप 5000 में कवर कर सकते हैं यह गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट स्थान है। मुक्तेश्वर वैसे तो अपने मंदिरों के लिए ज्यादा मशहूर है, लेकिन और भी कई जगहें हैं जहां आप दो से तीन दिनों की छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं। ट्रेकिंग के शौकीन हैं या शुरू करना चाहते हैं, तो यहां उसे भी आजमा सकते हैं।
मांडू
मध्य प्रदेश का मांडू शहर भी कम बजट में सैर सपाटे के लिए शानदार स्थान है यह प्राकृतिक खूबसूरती के लिए समृद्ध विरासत और वास्तुशिल्प के लिए जाना जाता है यह जगह राजकुमार बाज बहादुर और रानी रूपमती के बीच प्रेम के लिए फेमस है।
अमृतसर
अमृतसर नहीं देखा, तो यहां का भी प्लान बना सकते हैं अगर आपका बजट कम है तो। गोल्डेन टैंपल की प्रसिद्धि से तो आप वाकिफ होंगे ही, लेकिन आसपास और भी जगहें हैं जो शॉर्ट ट्रिप के लिए बेस्ट है। वैसे अगर आप खाने-पीने के शौकीन हैं, तो यहां उसके भी