ग्लोबल बाजर में मेटल की कीमतों में उछाल आने और मेन्युफेक्चरिंग लागत बढ़ने के कारण से कई कार कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट के दाम बढ़ा दिए है।इस मामले में टोयोटा की एक कार के तो साल में 3 बार दाम बढ़ गए है।टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने जनवरी लगते ही एक बार फिर अपने सेलेक्ट मॉडल के दाम बढ़ा दिए है।
कंपनी ने जानकारी दी की उसके सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में शामिल टोयोटा इनोवा हाईक्रोस एमपीवी की कीमतों में 42 हजार रूपये का इजाफा किया गया है।कंपनी ने 2024 में अपने कई मॉडल पर कीमतों में बदलाव किया है।ऐसे में टोयोटा इनोवा का रेट भी 42 हजार रूपये बढ़ा दिया है।
किस कार पर कितना बड़ी कीमत
कंपनी ने जानकारी दी की उसके बेस वेरिएंट इन्नोवा ह्यक्रोस गक्स पर 10 हजार रूपये की बढ़ोतरी हुई है।इसके अलावा बाकि सभी मॉडल पर 42 हजार रूपये की बढ़ोतरी की गयी है।इससे पहले मई में कंपनी ने अपनी कारो की कीमतों में 27 हजार रूपये का फायदा किया था। इसके बाद सितंबर महीने में भी कंपनी ने अपने प्रोडक्ट की कीमतों में लगभग 2 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।
कार कितने रूपये से होगी शुरू
कंपनी ने जानकारी दी की कीमतों में तजा बढ़ोतरी के बाद इसके बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 19.77 से शुरू होकर 30.68 लाख रूपये तक जाएगी।कंपनी अपनी कारो को पेट्रोल हाइब्रिड इंजन के साथ उतारती है।
इनोवा कार में 2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन लगा होता है,जो 170 बीएचपी की पावर जनरेट करता है जबकि 205 एनएम का टॉर्क मिलता है।इसमें सीवीटी गियरबॉक्स लगा होता है।कंपनी ने हाइब्रिड इंजन पर 23.24 किलोमीटर जबकि पेट्रोल इंजन पर 16.13 किलोमीटर का माइलेज क्लेम किया।