मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने साल की शुरुआत में ग्राहकों को एक झटका दिया है।वाहन निर्माता ने इग्निस,बलेनो,फॉक्स,जिम्मी,सियाज ,एक्सेल 6 और ग्रेंड विटारा के साथ अपने नेक्सा लाइनअप कारो की कीमतों में बदलवा किया है और पहले के मुकाबले ये बढ़ गई है। तो चलिए जानते है मारुती की नई कीमतों के बारे में।
ये रही नई कीमतों की लिस्ट
इग्र्निस हैचबेक की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है।इसकी वर्तमान में कीमत 5.84 लाख और 8.25 लाख एक्स शोरूम दिल्ली है और इसकी कीमत में रुपए की गिरावट देखि गई है।जबकि मारुती सुजुकी बलेनो के मेनुअल वेरिएंट की कीमतों में रुपयों की बढ़ोतरी की गई है। प्रत्येक की कीमत 5,000 रुपए है जबकि एएमटी मॉडल की कीमत पहले जितनी ही है।
सिग्मा,डेल्टा,जेटा और अल्फ़ा वेरिएंट में उपलब्ध,2024 मारुती सुजुकी बलेनो की कीमत रुपए के बिच है।बलेनो की कीमत 6.66 लाख और 9.88 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है।
मारुती सुजुकी फॉक्स को पिछले साल भारत में पेश किया गया था।कॉम्प्केट एसयूवी कूप को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया गया है और यह 1.2L NA पेट्रोल और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मेनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांशमिशन ऑप्शन के साथ पेश की जाती है।फॉक्स की कीमतों में रुपए की कटौती की गई है।
ट्रिम वेरिएंट के लिए 10000 रुपए कम किए गए है जबकि मेनुअल वेरिएंट के लिए 5000 रुपए की वृद्धि दर्ज की गई है।1.5L माइल्ड हाइब्रिड सिक्स स्पीड एंटी ट्रिम्स को छोड़कर मारुती सुजुकी ग्रेंड विटारा के अन्य सभी वेरिएंट में समान रूप में 10000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
मारुती जिमी की कीमते हुई कम
मारुती जिम्मी की कीमतों में गिरावट फर्ज हुई।जिम्मी की कीमतों में 10,000 हजार रुपए की कमी हुई है।अब इस मिडसाइज एसयूवी की कीमत 10.80 लाख रु 20.90 लाख रुपए एक्सशोरूम दिल्ली है।