स्वच्छता का शहर इंदौर में खाने पीने के साथ साथ घूमने के लिए कई ऐसी बेहतरीन जगह है जिन्हे देखकर आप स्विट्जरलैंड भूल जाएंगे। यहाँ का नजारा देखकर दीवाना हो जाएंगे। तो आइए जान लेते है, यहाँ की खूबसूरत जगह के बारे में जान लेते है।
गुलावट वैली
इंदौर के पास गुलावट वैली गांव बड़ा ही खूबसूरत है, यहां चारों तरफ आपको कमल ही कमल देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही वैली देखने के अलावा आप यहां बोटिंग भी कर सकते हैं, जो केरल के बैकवॉटर की याद दिला देगी।
पातालपानी
इंदौर के पास ये खूबसूरत झरना 300 फीट ऊंचा है, जो दिखने में काफी खूबसूरत दिखता है इसे पातालपानी के नाम से जाना जाता है लेकिन नजारे एकदम स्वर्ग जैसे लगते हैं। हरियाली ही हरियाली के बीच इतनी ऊंचाई से बहता पानी यकीनन आपको कैमरा निकालने को मजबूर कर देगा।
जामगेट
इंदौर में इंडिया गेट जैसी जगह है जिसे जामगेट के नाम से जाना जाता है ये जगह भी किसी हील स्टेशन से कम नहीं है देखने में इसका स्ट्रक्चर एकदम इंडिया गेट जैसा लगता है।