अगर आप स्पोर्ट्स व स्टाइलिश बाइक खरीदने की सोच रहे है और बजट सिर्फ डेढ़ लाख है तो मार्किट में बहुत अच्छे ऑप्शन मिल रहे है।ये बाइक्स माइलेज,फीचर्स और लुक के मामले में महंगी बाइक्स को टक्कर देती है।इस बजट में कुछ बाइक्स बाजार में उपलब्ध है।जबकि कुछ इस साल भी पेश होने वाली है।तो चलिए जानते है इनके बारे में
देश लाख के बजट में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक लवर्स के लिए एक बेहतर ऑप्शन है।349.34 cc के एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन से लेस यह बाइक 36.2 KMPL का माइलेज देती है।इसके अलावा,हंटर में ट्यूबलेस टायर और डबल डिस्क ब्रेक लगे है।हंटर रेट्रो वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,49,900 रूपये है।
अगर आप डेढ़ लाख से कम कीमत में रेट्रो लुक वाली बाइक खरीदने की सोच रहे है तो यामाहा fzx एक बेहतरीन ऑप्शन है।रॉयल एलफिल्ड हंटर या टीवीएस रोनिन के टक्कर की इस बाइक की कीमत 1,36,900 रूपये एक्स शोरूम से शुरू होती है।149 cc इंजन और ट्रेक्शन कंट्रोल के साथ आने वाली यह बाइक 45 KMPL क माइलेज देती है।
हीरो Xtreme 200s 4v
हीरो एक्स्ट्रीम 200s 4v की कीमत 1,41,250 रूपये है।इस स्पोर्ट्स बाइक में क्ससेंसे तकनीक के साथ 200cc का 4 वॉल्व ऑयल कूल्ड OBD2 इंजन मौजूद है।यह बाइक 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज एवरेज देती है।
बजाज एवेंजर क्रूज
बजाजा एवेंजर क्रूज 220 स्ट्रीट 160 का बड़ा वर्जन है। यह 220 cc,सिंगल सिलेंडर,ऑयल कूल्ड इंजन से लेस है,एवेंजर क्रूज 220 की कीमत 1.38 लाख रूपये है।इसका माइलेज 40 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Suzki Gixxer Sf
इस बाइक में 155cc 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है।इस बाइक की शुरूआती कीमत 1,37,100 एक्स शोरूम है।यह स्पोर्टी बाइक 45 KMPL का माइलेज देती है।