हर तरह की फिल्मो को एक अलग तरह की ऑडियंस होती है।जहा कुछ लोग एक्शन देखना पसंद करते है,वही कुछ लोग रोमांटिक फिल्मो के दीवाने होते है।लेकिन हॉरर फिल्मो की भी अपनी अलग ऑडियंस होती है।हर साल इस तरह की फाइल रिलीज होती है.बॉलीवुड हॉरर फिल्मो से लोगो को एंटरटेन करने वाला है।इस साल एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्मे रिलीज होगी।कुछ तो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर देती है।तो चलिए जानते है 2024 में आने वाली ऐसी फिल्मो के बारे में
स्त्री
साल 2024 में भी सिनेमाघरों में कई हॉरर फिल्मे रिलीज होने वाली है।इस साल कुछ ऐसी फिल्मे भी बड़े पर्दे पर आने वाली जिन्हे अकेले देखना हर किसी के बढ़ की बात नहीं है।कुछ ऐसी ही फिल्मो में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूए की ‘स्त्री ‘ भी शामिल है।राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की साल 2018 में आयी हॉरर फिल्म स्त्री का दूसरा पार्ट इसी साल अगस्त में रिलीज होने वाला है।फैंस इस डरावनी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।इस फिल्म के पहले पार्ट ने भी सनेमाघरो में रिलीज होते है जबरदस्त कमाई की थी।

भूल भुलैया
साल 2007 में आयी अक्षय कुमार सुपरहिट फिल्म ‘भूल भुलैया ‘ की अगली होर फिल्म भूल भुलैया 3 भी इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कार्तिक आर्यन की इस अपकमिंग फिल्म के पिछले पार्ट को काफी पसंद किया गया था।इससे पहले कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की फील ‘ भूल भुलैया 2 को भी लोगो ने काफी पसंद किया था।अक्षय कुमार को रिप्लेस कर कार्तिक आर्यन ने कही भी अक्षय कुमार की कमी नहीं होने दी।इस फिल्म कार्तिक कियारा दोनों की एक्टिंग लोगो को काफी पसंद आयी थी।

भेड़िया
वरुण धवन और कृति सेनन की साल 2022 में आयी ‘ भेड़िया ‘ को भी काफी पसंद किया गया था।फिल्म की सफलता को ध्यान में रखने हुए ही मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट ‘ भेड़िया 2 ‘ लाने का मन बना लिया है।खबरों के अनुसार ये फिल्म 2024 में ही रिलीज होने वाली है।