भारतीय ग्राहकों के बीच मारुती सुजुकी की कारें काफी ज्यादा फेमस है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारुती सुजुकी वैगनआर ने लगातार तीसरे फाइनेंशियल ईयर यानी 2023-24 में भी बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल कर ली है इसके साथ ही मारुती सुजुकी वैगनआर इस दौरान 2,00,177 यूनिट कार की बिक्री कर चुकी है इसके साथ ही वैगनआर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 8.50 लाख रूपये तक जाते है।
वही , इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 1,95,660 यूनिट बिक्री के साथ मारुती सुजुकी बेलेनो रही है वही तीसरे नंबर पर मारुती सुजुकी स्विफ्ट का आता है जिसकी 1,95,321 यूनिट की बिक्री हुई है वही फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के दौरान कार बिक्री की टॉप-10 लिस्ट में कौन सी कारों ने जगह बनाई है आइए जान लेते है।
टाटा की दो कारें हुईं शामिल
इस लिस्ट में चौथे नंबर टाटा नेक्सॉन का आता है जो 1,71,697 यूनिट की बिक्री कर चुकी है इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर टाटा पंच का नाम आता है टाटा पंच ने 1,70,076 यूनिट की बिक्री की है वही छठे नंबर पर मारुति की एसयूवी ब्रेजा का आता है। मारुति ब्रेजा ने इस दौरान 1,69,897 यूनिट कार की बिक्री की है। वही इस कार की बिक्री लिस्ट में सातवें नंबर पर मारुति सुजुकी की पॉपुलर सेडान डिजायर का आता है जो 1,64,517 यूनिट की बिक्री कर चुकी है।
हुंडई क्रेटा ने दिखाया दम
दूसरी ओर फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के दौरान कार बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हुंडई की बेस्ट सेलिंग मोस्ट पॉपुलर क्रेटा रही है। हुंडई क्रेटा ने इस दौरान कुल 1,61,653 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, कार बिक्री की इस लिस्ट में नौवें नंबर पर देश की सबसे अधिक बिकने वाली 7-सीटर मारुति अर्टिगा का नाम आता है। मारुति अर्टिगा इस दौरान 1,49,757 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि इस लिस्ट में दसवें नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो रही। महिंद्रा स्कार्पियो ने इस दौरान 1,41,462 यूनिट कार की बिक्री की।