ओप्पो रेनो 11 सीरीज 5G भारत में पेश होने के लिए तैयार है।कंपनी अपने इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी।ओप्पो के इस सीरीज में ओप्पो रेनो 11 और रेनो 11 प्रो शामिल है।कंपनी के इस सीरीज की सबसे खास बात इसकी स्क्रीन होगी।फोन में 120hz 3d कवर्ड amoled डिस्प्ले दिया जा सकता है। ये फोन चीन में पहले ही पेश हो चूका है।
फीचर्स
ऑप रेनो 11 सीरीज के फीचर्स की बात करे तो इस सीरीज में 6.7 इंच का 1.5k रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मौजूद है। फोन के डिस्प्ले में FHD + रेजोलुशन का सपोर्ट मिलेगा।इस फोन के प्रो मॉडल में 1600 निट्स तक की पिक ब्राइटनेस मिलती है,जबकि बेस मॉडल में 950 निट्स तक की पिक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा।ओप्पो रेनो 11 में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 + gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसका प्रो मॉडल मीडिया तक डीमेंसिटी 8200 चिपसेट के साथ आ सकता है।इस सीरीज के दोनों फोन में 12gb रेम और 512 gb इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।
इसके कैमरे की बात करे तो ओप्पो रेनो 11 सीरीज के दोनों फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।इन फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है ,जो ois यानि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर सपोर्ट के साथ आ सकता है। इन फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा।सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
जबरदस्त बैटरी
ओप्पो रेनो 11 में पावर के लिए 4,700mah की बैटरी मिल मिल सकती है।ये 67W सुपर वूक फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। दूसरी तरफ ओप्पो रेनो 11 प्रो की बात करे तो ये 4,800mah की बैटरी मौजूद हो सकती है ,ये 80w फ़ास्ट चर्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड colorOS 14 के साथ पेश हो सकता है।