साउथ की फिल्मों की तरह ही पंजाबी फिल्मों के एक्ट्रेस भी हिंदी फिल्मों में नजर आते रहे है उनका म्यूजिक भी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आता है इसके साथ ही पंजाबी फिल्मों का क्रेज, साउथ की फिल्मों के मुकाबले बॉलीवुड प्रेमियों में कम ही नजर आता है लेकिन जब कभी बात पंजाबी फिल्मों के ट्रेलर और टीजर की आती है तो ट्रेंड कुछ और ही नजर आता है पंजाबी फिल्मों के ट्रेलर और टीजर पर जबरदस्त व्यूज देखने को मिलते है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे है जिनके ट्रेलर और टीजर यू ट्यूब में खूब हिट हुए है। इन टीजर में सौ करोड़ कमाने वाली पहली पंजाबी फिल्म का ट्रेलर भी शामिल है।
यार मेरा तितलियां वरगा
यह सबसे ज्यादा हिट्स बटोरने वाले ट्रेलर के मामले में ये फिल्म टॉप पर है। एक साल पहले रिलीज होने वाले इस ट्रेलर को 52 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
कैरी ऑन जट्टा 3
गिप्पी ग्रेवाल और बिन्नू ढिल्लों की ये फिल्म सौ करोड़ रु. कमा कर पंजाबी फिल्मों की दुनिया में एक इतिहास रच ही चुकी है। आठ महीने पहले रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर भी 33 मिलियन व्यूज हासिल कर चुका है।
शूटर
जय रंधावा की फिल्म शूटर का ट्रेलर 4 साल पहले रिलीज हुआ था जिसे अब तक 30 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके है।
मौजां ही मौजां
गिप्पी ग्रेवाल और बिन्नू ढिल्लों की जोड़ी वाली ये इस लिस्ट की दूसरी फिल्म है। जिसका ट्रेलर रिलीज हुआ चार महीने पहले आया था। इतने कम समय में ही इस ट्रेलर ने 29 मिलियन व्यूज मिल चुके है।
हौसला रख
दिलजीत दोसांझ पंजाबी ही नहीं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी जाना माना नाम हैं। दो साल पहले रिलीज हुआ उनकी इस फिल्म का ट्रेलर 29 मिलियन व्यूज हासिल कर चुका है।
जोड़ी
ये फिल्म भी दिलजीत दोसांझ की ही है,जिसमें उनके साथ निमरत खैरा नजर आई थी। इस फिल्म का टीजर 9 साल पहले रिलीज हुआ था
पानी च मधानी
गिप्पी ग्रेवाल और नीरू बाजवा की फिल्म का ये ट्रेलर दो साल में 25 मिलियन व्यूज तक पहुंच गया।
चल मेरे पुत 2
अमरिंदर गिल और सिमी चहल की फिल्म तीन साल पहले रिलीज हुई। इसके ट्रेलर को 25 मिलियन व्यूज मिल चुके है।
आजा मेक्सिको छलिए
एमी विर्क की इस फिल्म के ट्रेलर को अपलोड हुए एक साल का समय हुआ. इस फिल्म ने 22 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए.