अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पुरे विधि विधान से सम्प्पन हो गई है।इस कार्यक्रम की चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशो तक में हो रही है।देश भर में राम नाम के जाप से लेकर भजनो के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर जुबिन नौटियाल का राम भजन ‘मेरे घर राम आए है ‘ शेयर किया है।फिल्मो से लेकर सीरियलों में कई राम भजन काफी पसंद किए गए है जो आज भी लोगो की जुबान पर है।तो चलिए जानते है ऐसे भजन के बारे में जिन्हे सुनते ही लोग राममय हो जाते है।
टीवी सीरियल के राम भजन
रामायण पर अब तक कई फिल्मे और जई टीवी सीरियल बन चुके है।1987 में आयी रिमांड सागर की रामायण सबसे ज्यादा पसंद की गई और इसके भजन सीता राम दरस रस बरसे जैसे सावन की झंडी और दर्शन दो भगवान को सुनकर लोग राम की भक्ति में लीन हो जाते है।इन भजनो को रविंद्र जेन और येशु दास ने अपने साथियो के साथ गया था।
फिल्मो के पासनीदा भजन
पिछले साल आयी फिल्म आदिपुरुष भले सफल नहीं रही लेकिन इस फिल्म के राम भजन काफी पसंद किए गए है।फिल्म में सचेत टंडन ,अजय अतुल और परंपरा ठाकुर के गाए;जय श्री राम ‘ और राम सिया राम ‘ भजन लोगो को काफी अच्छे लगते है।
ओ दुनिया के रखवाले
1952 में आई फिल्म बैजू बावरा में मोहम्मद रफी का गाया ‘ओ दुनिया के रखवाले’, 1968 में नील आशा भोंसले के स्वर में ‘ओ मेरे रोम रोम में बसने वाले राम’, 1976 में लता मंगेशकर का गाया हे राम तेरे राज में ..,ऐसे भजन हैं जिन्हें लोग आज भी चाव से सुनते हैं
दुनिय के रखवाले
यह गाना 1952 में आयी फिल्म बैजू बावरा में मोहम्मद रफ़ी ने गया ‘ओ दुनिया के रखवाले,1968 में निल आशा भोसले के स्वर में औ रोम रोम में बसने वाले राम,1976 में लता मंगेशकर का गया है राम तेरे राज्य में …ऐसे भजन है जिन्हे लोग आज भी काफी पसंद करते है।जिन्हे सुनकर लोग राममय हो जाते है।