पिछले कुछ सालो में वाहन खरीदने वाले ग्राहकों के बीच ऑटोमेटिक ट्रांशमिशन का चलन काफी तेजी से बढ़ रही है।भले ही वर्तमान समय में अधिकतर लोग होते हजिन्की पहली पसंद मेनुअल ट्रांशमिशन के साथ आने वाली गाड़ी होती है।लेकिन ऑटोमेटिक ट्रांशमिशन वाली खरीदने वालो को भी कमी नहीं है।तो आइए जानते है ऐसी गाड़ियों के बारे में जो 10 लाख से कम में इस सुविधा के साथ आती है।
टाटा पंच
ग्राहकों के बीच टाटा पंच काफी पसंद की जाती है।सब कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में आने वाली इस गाड़ी में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसे 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।ये इंजन 87 बीएचपी की शक्ति और 115 एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करने का सामर्थ्य रखता है।यह गाड़ी 12 ट्रिम ऑप्शन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांशमिशन में मौजूद है।
हुंडई एक्सटर
पिछले साल कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में पेश की गई इस गाड़ी को भी मेनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांशमिशन के साथ खरीदा जा सकता है।इसमें 6 ट्रिम ऑप्शन मिलता है।गाड़ी में 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है।यह इंजन 113.8 एनएम का टॉर्क निकलता है।
मारुती सुजुकी इग्निस
मारुती की तरफ से आने वाली ये गाड़ी ऑटोमेटिक ट्रांशमिशन के साथ पेश की जाती है।गाड़ी का आकार देखने में माइक्रो एसयूवी की तरह लगता है।इसमें 5 स्पीड एएमटी ट्रांशमिशन मौजूद है ,जिसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा गया है।इस इंजन की क्षमता 88 बीएचपी की शक्ति पैदा करने की है।वह इसकी कीमत भी 10 लाख के अंदर है।
रेनॉल्ट कीगर
यह गाड़ी मेनुअल और क्लचलेस ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश की जाती है।इसका एएमटी वेरिएंट 6 ट्रिम ऑप्शन में मौजूद है।वही इसमें एमएटी ट्रांशमिशन के साथ मेनुअल और सीवीटी ऑप्शन भी मिलते है।इसकी कीमत भी 10 लाख रुपए से निचे है।