भारत और अफगानिस्तान के बिच पहला T20 मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा।इस मुकाबले की शुरुआत शाम सात बजे होगी।इसके बाद दोनों टीम इंदौर जाएगी ,जहा दूसरा T20 खेला जाएगा।सीरीज का अंतिम व तीसरा t20 मुकाबला बेंगलुरु के एम् चित्रस्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
आपको बता दे की अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने भारत के खिलाफ अब तक एक ही T20खेला है।लेकिन भारत के खिलाफ डेब्यू T20 मैच में वो छा गए थे।उन्होंने भारत के खिलाफ 64 रनो की नाबाद पारी खेली थी।यह उनके T20 करियर का जबरदस्त स्कोर है।
रहमानुल्ल्लाह गुरबाज
अफगानिस्तान के जबरदस्त बल्लेबाज रहमानुल्ल्लाह गुरबाज ने भी भारत के खिलाफ आज तक एक ही मुकबला खेला है।उस ममुकब्ले में उन्होंने 21 रन बनाए थे।लेकिन हाल में उनका पर्दशन कमाल का रहा है।पिछले महीने उन्होंने यूएई के खिलाफ शतक भी लगाया था।ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को उनसे सावधान रहना होगा।
राशिद खान
राशिद खान T20 क्रिकेट के ऐसे गेंदबाज है,जिन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को आईपीएल में काफी परेशान किया।लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ वह फीके पड़ जाते है।अब तक राशिद ने भारत के खिलाफ 2 T20 खेले है।लेकिन एक भी विकेट उन्हें नहीं मिला है।लेकिन उनके ओवरऑल T20 आकड़े जबरदस्त रहे है।अब तक 82 T20 मैच में वो 130 विकेट ले चुके है।ऐसे में टीम इंडिया को उनसे सावधान रहने की जरूरत होगी।
मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के आल राउंडर मोहम्मद नबी भी भारत के लिए इस T20 सीरीज में परेशानी का कारन बन सकते है।उनका पर्दशन आईपीएल में अच्छा रहा है।लेकिन भारत के खिलाफ T20 मुकाबले में वो उतने कारगर साबित नहीं हुए है।उनको T20 आकड़े अच्छे रहे है।बल्लेबाजी करते हुए वह 104 इनिंग में 1855 रन बना चुके है।ऐसे में भारतीय टीम को उनकी बॉलिंग और बेटिंग से सावधान रहना होगा।