विशाल अपने शो ‘साथ निभाना साथिया’ शो के लिए खूब जान गए।दर्शको के बीच अपनी पहचान बनाई। खूब नाम कमाया। लेकिन टीवी पर आने के बाद विशाल लॉस एंजिल्स शिफ्ट हो गए और पिछले 8 सालों से वही रह रहे है। विदेश में गुजारा करना आसान नहीं होता लेकिन विशाल के लिए मुश्किल नहीं रहा।
हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में विशाल ने बताया कि जिस दिन मैंने साथ निभाना साथिया छोड़ा उसी दिन में लॉस एंजिल्स शिफ्ट हो गया था। मुझे मेरा 01B वीजा मिल गया था। यह वीजा उन लोगों को दिया जाता है जिनके अंदर एक्सप्रेशनल क्वालिटीज होती है और वह किसी फील्ड में माहिर होते हैं और कुछ समय बाद वहां काम करने के बाद वापस लौटा।
मेरा सोशल सिक्योरिटी कार्ड भी गुम हो गया
साल 2016 में शो छोड़ा था। मेरा हाल में वीजा खत्म हुआ मेरा सोशल सिक्योरिटी कार्ड भी गुम हो गया तो मुझे दोनों ही चीज लेनी है। मैं इन चीजों में फंसा हूं मुझे चीज मिल जाएगी तो मैं दोबारा काम शुरू कर सकूंगा। मुझे यहां शिफ्ट होकर अच्छा लगा। लेकिन मैं इंडिया भी जाता हूं क्योंकि मुझे अपना परिवार भी देखना है। आपको बता दे की विशाल जब लॉस एंजेल शिफ्ट हुए थे तब उन्हें एक ब्रांड ने हायर किया था। उसे ब्रांड का फेस बने।
इस पर विशाल ने कहा मैं शुरुआत तो उनके लिए फैशन वीक में रैंप करने से की थी । धीरे-धीरे मैं कई ब्रांड के लिए मॉडलिंग करने लगा। मैं फिर मैंने अपना वीजा b1b से f1b करवा लिया जो की वर्क वीजा होता है इसे ग्रीन कार्ड भी हम कह सकते है। इसके अलावा मैंने खुद का एक शो शुरू किया इसका नाम है Pepita’s America
एमी अवार्ड के लिए सबमिट किया गया था
इसे एमी अवार्ड के लिए सबमिट किया गया था नॉमिनेशंस में भी आया। यह अमेरिकन शो है। इस शो मैं ही सिर्फ इंडिया से हूं पूरी स्टार कास्ट में। मैंअभी शूट नहीं कर सकता हूं ऑफीशियली ,लेकिन जब मेरा वीजा रिन्यू हो जाएगा तो फिर से शूटिंग करूंगा लेकिन इस बार किसी दूसरे शो की। मेरी बठिंडा से लॉस एंजेलिस की जर्नी शानदार रही लेकिन मैं यहां अपने परिवार को बहुत मिस करता हूं। विदेश में रहने का सबसे बड़ा नुकसान ही होता है कि परिवार से दूर रहते मेरे यहां पर कुछ दोस्त है जिनकी वजह से मुंबई जैसा यहां महसूस कर पाता हूं।
साइकिल को ब्रेक देते हुए विदेशी में काम करने का सोचा
विशाल ने बताया की टीवी पर काम करके बोर होने लगे थे। ऐसे में साइकिल को ब्रेक देते हुए विदेशी में काम करने का सोचा। विशाल ने कहा मैं 13 14 साल से टीवी पर काम किया हम 30-40 घंटे तक शूट करते थे पर अब नए एक्टर्स आ रहे हैं वह 10 घंटे से ज्यादा शूट करना पसंद नहीं करते। मुझे अभी भी टीवी करना पसंद है पर आज के समय में इस पर करना मतलब आप आसानी से अपनी पर्सनल लाइफ को भूल जाओ वो भी 6 -7 महीने तक। क्योंकि आप हर रोज शूट कर रहे होते हैं।