नागिन 7 का अपडेट सामने आ गया है बेशक नागिन 7 इच्छाधारी नागिन की तो कोई खबर नहीं आई है लेकिन इस सीरियल के लिए एक लीड एक्टर का नाम का सामने आया है। एकता कपूर की इच्छाधारी नागिनें पिछले कई दशकों से लोगों के दिलों पर राज कर रही है इस शो के अब तक 6 सीजन सामने आ चुके है। और दर्शकों का भरपूर एंटरटेन करते हुए दिख रही है। अब फैंस के नागिन के सातवें सीजन का इंतजार है। इस शो में एक नया एक्टर दिख सकता है आपको बता दे, इस शो की चर्चा जोरों से हो रही है जिसका खूब जिक्र किया जा रहा है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि शहजादा धामी और नागिन के मेकर्स के बीच बातचीत फाइनल हो चुकी है. जिसके बाद शहजादा धामी की बतौर लीड रोल शो में एंट्री पक्की है. नागिन 7 के लिए पहले अंकित गुप्ता और अभिषेक कुमार के नाम भी आगे चल रहे थे. अभिषेक कुमार को दर्शक बिग बॉस 17 में भी देख चुके हैं और खूब पसंद भी कर चुके हैं. हालांकि उनके नाम का कोई कंफर्मेशन अब तक नहीं हुआ है. खुद अभिषेक कुमार ये कह चुके हैं कि अगर उनका नाम इस शो के लिए फाइनल होता है तो वो फैंस के साथ ये खुशी जरूर शेयर करेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, आपको बता दे, शाजदा धामी और नागिन के मेकर्स के बीच बातचीत हो चुकी है जिसके बाद में शहजादा धामी की बतौर लीड रोल शो में एंट्री पक्की है। नागिन 7 के लिए पहले अंकित गुप्ता और अभिषेक कुमार का नाम सामने आया था जो बिग बॉस 17 में भी दिख चुके है उन्हें इस शो में खूब पसंद किया जा रहा है हालाँकि उनके नाम का कोई कंफर्मेशन अब तक नहीं हुआ है। लेकिन खुद अभिषेक कुमार ये कह चुके हैं कि अगर उनका नाम इस शो के लिए फाइनल होता है तो वो फैंस के साथ ये खुशी जरूर शेयर करेंगे।
शहजादा धामी को ये रोल तब ऑफर हुआ है जब उनकी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से छुट्टी हो चुकी है। इस शो में भी शहजादा लीड रोल में ही थे। जिनके लिए ये अफवाहें थीं कि वो सेट पर समय पर नहीं पहुंचते और नखरे भी खूब दिखाते हैं। कई बार वो बिना किसी को बताए सेट से गायब भी रहे है। जिसे देखते हुए मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर करने का फैसला किया। इसके बाद अब उनके हाथ एक और बड़ा शो लग सकता है।