पिछले कुछ दिनों से कार कंपनियां ने आम आदमी पर फोकस बढ़ा दिया है इसके साथ ही कार निर्माता कंपनियों ने ऐसी गाड़ियों की लांचिंग पर ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया है जो फीचर्स से लेस्स होती है इसके साथ ही इसकी कीमत भी कम हो। यही कारण है कि आज मार्किट में आपको 7-8 लाख के बजट में एक बेहतर इंजन और सेफ्टी रेटिंग वाली गाड़ियां देखने को मिल जाती है इसके साथ ही इंडियन मार्केट में 7 लाख रूपये के बजट में लोगों को टाटा पंच जैसी गाड़ियां खूब पसंद आ रही है।
हाल ही में कंपनी ने इसे सीएनजी वैरिएंट में सनरूफ के साथ लॉन्च किया है। सीएनजी के वजह से अब इसे चलाना और भी किफायती हो गया है। टाटा की ये 5-सीटर एसयूवी 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। जनवरी 2024 में इंडियन मार्केट यह कार 14,383 यूनिट्स बिकी है जो कि एक नई कार के लिए अच्छा आंकड़ा है।
मारुति की कारों को दे रही टक्कर
टाटा पंच की कीमत 6 लाख रूपये से शुरू होकर 9.52 लाख रुपये तक जाती है इसके साथ ही इसमें 366 लीटर का बूटस्पेस मिलता है। पंच ने बाजार में अपना दबदबा बना चुकी है इसके साथ ही ब्रेजा, बलेनो और डिजायर जैसी मारुति की टॉप सेलिंग कारों को टक्कर दे रही है इसके साथ ही कॉम्पैक्ट साइज़ होने के बावजूद पंच में 5 लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती है इसके साथ ही इस कार में 366 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है।
टाटा पंच अपनी बेहतरीन राइड क्वालिटी के लिए भी जानी जाती है। ऑटोमोबाइल के जानकरों के अनुसार यह कार अपनी कीमत के लिहाज से अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर हाई स्पीड और हाईवे स्टेबिलिटी प्रदान करती है। यह ऊबड़-खाबड़ रास्तों में कार के सस्पेंशन का परफॉर्मेंस काफी आरामदायक है, जबकि अधिक स्पीड में इनसे बेहतरीन स्टेबिलिटी मिलती है।