इंडियन बाजार में मारुती सुजुकी की गाड़िया सबसे ज्यादा बिकती है।मारुती की गाड़ियों में भी लोग वेगनआर और बलेनो जैसी सस्ती कारो को सबसे ज्यादा पसंद करते है।अगर पिछले साल की बात करे तो वेगनआर हर महीने पहले,दूसरे या तीसरे नबर पर रही।वही मारुती की बाकी गाड़ियों का प्र्दशन भी बेहतर रहा।इसी बीच एक कार ऐसी भी है जिसकी डिमांड में काफी तेजी आई है।इस साल के आखिरी में वेगनआर को भी पीछे छोड़ दिया है।ये दिसम्बर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गयी।
दिसम्बर 2023 में मारुती की गाड़ियों की टॉप सेलिंग गाड़ियों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली।पिछले साल कई महीनो में वेगनआर की बिक्री 15,000 यूनिट्स से भी ऊपर चली गयी थी।दिसम्बर 2023 में यह घटकर केवल 8,578 यूनिट्स रह गयी थी।सेल्स के आकड़ो को देखे तो मारुती वेगनआर दिसंबर 2022 में 10,181 यूनिट्स बिकी थी,लेकिन दिसंबर 2023 में यह 16 प्रतिशत घटकर 8,578 यूनिट्स रह गयी। बलेनो जैसी टॉप सेलिंग मोडल की भी बिक्री 37 % घटकर महज 10,669 यूनिट्स रह गयी।वही अपनी 5 स्टार रेटिंग के लिए लोकप्रिय टाटा की नेक्सॉन एसयूवी की बिक्री दिसंबर 2023 में बढ़कर 15,284 यूनिट्स हो गयी है।
टाटा नेक्सॉन का इंजन
टाटा नेक्सॉन में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते है।इसमें पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 120 बीएचपी पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 115 बीएचपी पावर और 260 एनएम टॉर्क का आउटपुट देता है। ट्रांशमिशन में 5 स्पीड मेनॉल,6 स्पीड मेनुअल,6 स्पीड एएमटी और एक नया 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांशमिशन शामिल है।
सेफ्टी फीचर्स
टाटा मोटर्स अपनी बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी वाली कारो केलिए जानी जाती है।कम्पनी ने नेक्सॉन में भी क्वालिटी और सेफ्टी का खास ध्यान रखा है।नेक्सॉन टाटा मोटर्स के अल्फ़ा प्लेटफार्म पर बनाई गयी है।वही इसमें इम्पेक्ट 2.0 डिजाइन लेंग्वेज का प्रयोग किया गया है।टाटा मोटर्स अपनी अल्फ़ा प्लेटफार्म का प्रयोग अल्ट्राज हैचबेक में भी कर रही है।
टाटा नेक्सॉन की कीमत
टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट की कीमत की बात करे तो यह 8.190 लाख रूपये एक्स शोरूम से शुरू होती है।टॉप वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 15.50 लाख रूपये एक्स शोरूम तक जाती है।कंपनी इसे चार वेरिएंट स्मार्ट,प्योर,क्रिएटिव और फियरलेस के साथ कुल 7 कलर ऑप्शन में बेच रही है।नेक्सॉन का सीधा मुकाबला हौंडा,किया सॉनेट,हुंडई वेन्यू और मारुती ब्रेजा से है।