इंडिया के मार्केट में जिन गाड़ियों की सबसे अधिक बिक्री होती है वह मारुती सुजुकी की है। मारुती की गाड़ियों में भी लोग वैगनआर और बलेनो जैसी सस्ती कारों को खरीदना अधिक पसंद करते है। अगर पिछले साल की बात की जाए तो वैगनआर हर महीने पहले, दूसरे या तीसरे नंबर पर रही है। वही मारुती की अन्य गाड़ियों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है वही इसी बीच एक कार ऐसी भी रही जिसकी डिमांड में इतनी तेजी आई की साल के अंत में इसने वैगनआर को भी पछाड़ दिया है इसके साथ ही पहली बार किसी कार की कोपेक्ट एसयूवी को लोगों ने इतना ज्यादा पसंद किया है इसके साथ ही दिसम्बर 2023 में सबसे अधिक बिकबे वाली वार बन गयी है तो आइए जान लेते है इस कार के बारे में।
दिसंबर 2023 में मारुति कि गाड़ियों की टॉप सेलिंग गाड़ियों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली. पिछले साल कई महीनों में वैगनआर की बिक्री 15,000 यूनिट्स से भी ऊपर चली गई थी, वहीं दिसंबर 2023 में यह घटकर केवल 8,578 यूनिट्स रह गई थी। सेल्स के आंकड़ों को देखें तो मारुति वैगनआर दिसंबर 2022 में 10,181 यूनिट्स बिकी थी, लेकिन दिसंबर 2023 में यह 16 प्रतिशत घटकर 8,578 यूनिट्स रह गई। वहीं, बलेनो जैसी टॉप सेलिंग मॉडल की भी बिक्री 37% घटकर महज 10,669 यूनिट्स रह गई। वहीं अपनी 5-स्टार रेटिंग के लिए लोकप्रिय टाटा की नेक्सॉन एसयूवी की बिक्री दिसंबर 2023 में बढ़कर 15,284 यूनिट्स हो गई। और दिसंबर 2022 में नेक्सॉन की बिक्री 12,053 यूनिट्स हुई थी।
नेक्सॉन क्यों हो रही फेमस?
वही नेक्सॉन का फेसलिफ्ट वर्जन लोगों को खूब पसंद किया जा रहा है यह कार अंदर और बाहर से डिज़ाइन और फीचर्स के साथ में आती है इसके साथ ही कम्पनी ने इसे पूरी तरह से नया फ्रंट फेसिया दे दिया है जिससे इसका लुक पहले से ज्यादा दमदार हो गया है। इसके साथ ही नए डिज़ाइन का एलईडी हेडलाइट सेटअप, रिडिजाइन फ्रंट और बैक बंपर और नया एलईडी टेल लाइट सेटअप भी मिल जाता है इसके साथ ही इस कार के बाहरी डिज़ाइन को ही नहीं बल्कि इंटीरियर को भी पूरी तरह से अपडेट किया गया है इसके साथ ही इसके 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नया डैशबोर्ड लेआउट और नया इंटीरियर कलर मिलता है।
टाटा नेकसाॅन का इंजन
टाटा नेक्सन में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलते हैं। इसमें पहला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 120 बीएचपी पॉवर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 115 बीएचपी पॉवर और 260 एनएम टॉर्क का आउटपुट देता है। ट्रांसमिशन विकल्प में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और एक नया 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन के साथ में आती है इसके साथ ही इसके डीजल यूनिट के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी का विकल्प दिया गया है।