इन दिनों जहां एक तरफ प्रीमियम कारो का मार्केट बढ़ता जा रहा है वही दूसरी तरफ तरफ स्पोर्ट्स गाड़ियों की तरफ लोगो की दीवानगी बढ़ती जा रही है लोग अब अब सुपर कार या कहें स्पोर्ट्स कार लेने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसे में कई विदेशी कंपनियां अपनी बेहतरीन कारों को देश में लगातार लांच कर रही है इस कड़ी में अब मैकलेरन ने अपनी 750 एस को इंडिया में उतार दिया है। ये सीवीयू रुत के जरिए आया इंपोर्टेड मॉडल है। कार की कीमत की बार करे तो यह 5.91 करोड़ रुपये तक है।
इस कार में आपको डीआरएल के साथ ही एलईडी हैडलैंप्स भी मिल जाते है। वहीं कूलिंग के लिए एयर डैम के साथ स्पलिटर भी दिया गया है। कार में एक्टिव रियर विंग स्पॉइलर भी दिया गया है। वहीं इसमें आपको स्वूपिंग बोनट और नई रूफलाइन देखने को मिलेगी।
फीचर्स
कार का इंटीरियर कार्बन फाइबर के साथ डिजाइन किया गया है। इसमें आपको नेप्पा लैदर अपहॉल्स्ट्री देखने को मिलेगी। वही फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायलैस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा और बोवोर्स एंड विल्किंस का म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। कार के सेफ्टी फीचर्स भी बेहतरीन हैं और इसमे क्रैश रोल केज दिया गया है। इसी के साथ कार में आपको एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी जैसे ढेरों सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
वही इस कार में आपको सस्पेंशन लिफ्ट फंक्शन भी देखने को मिलेगा जो केवल 4 सेकेंड में डिप्लॉय किया जा सकता है। इसके लिए कार के डैशबोर्ड पर ही बटन दिया गया है। कार में बिल्कुल नया चेसी दिया गया है जिससे इसका वजन 720 एस के मुकाबले 30 किलो तक कम है।
इंजन
कार में 4.0 लीटर का ट्विन टर्बो वी8 इंजन है जो 740 बीएचपी की पावर और 800 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कार में 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है। अब कार की टॉप स्पीड की बात की जाए तो 322 किलोमीटर प्रति घंटे की है। वहीं ये केवल 2.8 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड देने में सक्षम है।