साल के दूसरे महीने यानि की फरवरी महीने में कारों की बिक्री के आंकड़े सामने आ चुके है फरवरी में मारुती सुजुकी की कारों की जरदस्त बिक्री हुई है और मारुती सुजुकी ने 10 टॉप कारों में में जगह बना ली। मारुती सुजुकी की वैगनआर सबसे ज्यादा बिकी और फरवरी 2024 में बेस्ट सीलिंग कार का ख़िताब हासिल किया है।

Maruti Suzuki Wagon R
मारुति सुजुकी वैगन आर की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 5.55 लाख रुपये से शुरू होकर 7.38 लाख रुपये तक है वही वैगन आर के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 25.19 kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 34.05 km/kg तक हैवही फरवरी 2024 में मारुति सुजुकी वैगन आर की 19,412 यूनिट्स की बिक्री हुई है। और पिछले साल फरवरी में वैगनआर की 16,889 यूनिट बिकी थी। इस तरह सालाना आधार पर वैगन आर की बिक्री में 15 फीसदी की तेजी आई है। जनवरी 2024 में इसे 17,756 ग्राहकों ने खरीदा था।

Tata Punch
टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी टाटा पंच इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रही है इसे 18438 ग्राहकों ने खरीदा. सालाना आधार पर पंच की बिक्री में 65 फीसदी का उछाल आया है और. फरवरी 2023 में 11169 पंच बिकी थी। वही जनवरी 2024 में इसे 17978 ग्राहकों ने खरीदा था।

Maruti Baleno
मारुती सुजुकी बलेनो फरवरी 2024 में तीसरी बेस्ट सेलिंग कार रही है और इसे 17,517 ग्राहकों ने खरीदा. एक महीने पहले यानी जनवरी, 2024 में यह पहले पायदान पर थी। मारुति बलेनो की बिक्री में पिछले साल फरवरी के मुकाबले इस साल फरवरी में करीब 8 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गयी है।

Maruti Dzire
फरवरी 2024 में सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुती सुजुकी की सेडान डिजायर चौथे स्थान पर रही है और इसकी 15,837 यूनिट बिक्री हुई है इसके साथ ही डिजायर की बिक्री सालाना आधार पर 5.72 फीसदी की कमी आई है।

Maruti Suzuki Brezza
मारुति सुजुकी की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गयी है। वहीं, फरवरी की टॉप 10 कारों में 6वें नंबर पर Maruti Ertiga रही, जिसे 15,519 लोगों ने खरीदा। वही अर्टिगा की बिक्री में सालाना आधार पर 139.79 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Hyundai Creta
इस लिस्ट में सातवां नंबर Hyundai Creta का रहा है क्रेटा को 15,276 ग्राहकों ने खरीदा. Mahindra Scorpio N और Mahindra Scorpio Classic संयुक्त रूप से से 8वें स्थान पर रही है और इसे 15,051 ग्राहकों ने खरीदाबी है 9वें नंबर पर Tata Nexon रही, जिसे 14,395 ग्राहकों ने खरीदा है इस लिस्ट में 10वें नंबर पर Maruti Fronx रही है फरवरी में 14168 फ्रॉन्क्स बिकी।