दोहापिया इलेक्ट्रिक वहां निर्माता कंपनी अथेर एनर्जी के सीईओ ने सोशल मिडिया पर एक रोचक वीडियो शेयर किया है।उन्होंने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है की जयपुर मीक व्यक्ति ने कथित तोर पर नए इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर को खरीदने के लिए पूरी रकम 10 रूपये के सिक्को से चुकाई है। कस्टमर ने अथेर 450 x मोडल खरीदा है।
अथेर energy के प्रोडक्ट्स
एथर एनर्जी वर्तमान में अपनी 450 सीरीज के तहत तीन अलग अलग इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है।इसमें 450s,450x,और 450 अपैक्स शामिल है।अथेर 450s भारतीय बाजार में 109,999 एक्स शोरूम की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है ,जबकि 150x और 450 एपेक्स मोडल क्रमश 137,999 और 188,999 एक्स शोरूम की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है।
अथेर rizta भी मारेगा एंट्री
अथर एनर्जी अपने अगले इलेक्ट्रिक स्कूटर रिजता पर काम कर रही है,जिसके जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है।इलेक्ट्रिक दोपहिया वहां निर्माता ने संकेत दिया है की आगामी अथेर रिज़ता परफॉर्मेंस से ज्यादा व्यवहारिता चाहने वाले अर्बन कस्टमर्स को टारगेट करेगा।
इसमें डिजाइन और दो यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह के अलावा रिज़ता में एलईडी लाइट्स ,एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर,बड़ा फुटबोर्ड ,कई राईडिंग मोड़ और फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ कई अन्य िकिपमेंट्स दिए जाएगे।आने वाले इलेक्ट्रिक सुतार में फ़ास्ट चार्जिंग और स्मार्टफोन कनेक्टिवटी मिलने की उम्मीद है।
उम्मीद है की यह एक बार चार्ज करने पर प्रतिस्पर्थी रेंज पेश करेगी ,जिससे यह नियमित यात्राओं और अर्बन राइडिंग के लिए उपयुक्त हो जाएगी। एथर ने अभी तक आगामी स्कूटर की आधिकारिक जानकारी साझा की है।