गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और इस मौसम में पंखे का इस्तेमाल बढ़ जाता है लेकिन इस मौसम में हवा ज्यादा चलने की वजह से पंखे पर धूल मिट्टी जमने लगती है जिसकी वजह से पंखे के प्लेट काले पड़ने लगते है अब इनकी हर रोज सफाई करना काफी मुश्किल है। क्योकि घरों में सीलिंग फैन की सफाई करने के लिए किसी ऊँची जगह की जरूरत होती है ऐसे में आज हम आपको एक आसान टिप्स बता रहे है जिसकी मदद से आप फेन को आसानी से साफ कर सकते है।
सीलिंग फैन डस्टर का करें इस्तेमाल
यदि आप भी बिना सीढ़ी या स्टूल के पंखे को साफ करने के बारे में सोच रहे है तो इसके लिए आपको विशेष डिजाइन किए गए क्लीनिंग डस्टर का इस्तेमाल कर सकते है जिसे आप मार्केट से आसानी से खरीद सकते है इसकी मदद से पंखे को साफ करना आसान हो जाता है यहाँ तक कि सीढ़ी या स्टूल से गिरने का डर भी खत्म हो जाता है।
ऐसे करे पंखे की सफाई
सबसे पहले सीलिंग फैन क्लीन करने के लिए पंखे की सारी डस्ट को साफ कर ले। इसके बाद में एक एक बाल्टी में पानी, नमक, आधा कप नारियल का तेल, थोड़ा सा विनेगर और डिटर्जेंट मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। अब डस्टर को इस घोल में अच्छी तरह से भिगोकर निचोड़ लें और आराम से पंखे को साफ करें।
वैक्यूम क्लीनर भी करेगा मदद
वैसे तो ज्यादातर लोग वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल ज्यादातर लोग सरफेस को साफ करने के लिए करते है लेकिन आप इसकी मदद से पंखे को भी आसानी से साफ कर सकते है इससे ज्यादा कचरा नहीं फैलता है इसके लिए वैक्यूम के हेंडल को पकड़े और पंखे के ऊपर गोल गोल घुमाए। इस दौरान ब्रश को अटैच करना न भूले, क्योकि इससे चिपकी हुई डस्ट निकालने में आसानी होगी।
डस्ट क्लीनर से सफाई मेंटेन करें
घर की दीवारों से जाला और डस्ट हटाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डस्ट क्लीनर पंखे की सफाई को मेंटेन करने के काम आ सकता है अगर आप थोड़ी बहुत सफाई करते रहेंगे तो पंखा ज्यादा गंदा नहीं होगा। इससे आपको 2 महीने एक बार ही पंखे की सफाई करनी और इसमें भी आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी।