बजाज ऑटो 2024 पल्सर N250 को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी में है।ऐसा लग रहा है की ब्रांड ने चुपके से पल्सर 150 को अपडेट कर दिया है।नए मॉडल्स डीलरशिप में पहुंचने शुरू हो गए है।2024 मॉडल्स मेकुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स और नए फीचर्स भी मौजूद है।लेकिन इसको लेकर कोई जानकारी समाने नहीं आयी है की बजाज ने 2024 पल्सर 150 की कीमतों में बढ़ोतरी की है या नहीं।
2024 पल्सर 150 में पल्सर के लिए नए 3D एम्ब्लम दिए गए है।वही 150 एक नया डिकल है जिसे पुरे फ्यूल टेंक में फैले हुए देखा जा सकता है।एक वीडियो के बताया गया है की रेड विद ब्लेक कलर ऑप्शन में देखा गया है।ये उम्मीद जताई गयी है की ऑल ब्लेक वर्जन और ब्लू विद वर्जन भी हो सकता है।इन सबके अलावा बाकि कलर्स भी हो सकते है,जिमे मेट वन शामिल है।
इस बाइक्स में एक जो बड़ा बदलाव देखने को मिला है वो एक नया इंस्टूमेंट क्लस्टर है।ये ऑल डिजिटल यूनिट हैजिसने एनलोग टेकोमीटर को डिजिटल स्पीडमोंटर से रिप्लेस किया है।नए क्लस्टर में बजाज राइड कनेक्ट एप्लिकेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मौजूद है।ये नया इंस्टूमेंट क्लस्टर नोटिफिकेशन शो कर सकते है और कॉल मैनेजमेंट कर सकता है।यहमोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए एक उसब पोर्ट भी मौजूद है।ये नया क्लस्टर फ्यूल कजसखं ,एवरेज फ्यूल इकोनॉमी और गियर पोजीशन पर रियल टाइम अपडेट्स भी देता है।
नए मॉडल में इंजन में ददलव किये जाने की उम्मीद है।ऐसे में नए मॉडल में सेम 149.5cc,सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन मिलना जारी रहेगा।इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स यूनिट मिलता है।ये 13.8 bhp की पावर और 13.25nm का टॉर्क जनरेट करता है।