टोयोटा ने हाल में भारत में नई अर्बन क्रूजर तैसोर सुव को पेश किया है।टोयोटा का ये लेटेस्ट मॉडल मारुती सुजुकी की फ्रांस SUV का रिबेजड़ वर्जन है और इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.73 लाख रूपये रखी गई है।इस नई सुव के टॉप फीचर्स के बारे में जानते है।
एक्सटीरियर डिजाइन की बात करे तो नई टोयोटा अर्बन वृयेर सुव मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा का रिबेज वर्जन है।मॉडल को मारुती सुजुकी की तुलना में टोयोटा जैसा दिखने के लिए टोयोटा ने इसके डिजाइन मे कुछ बदलवा किए है।इन बदलावों में हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ एक नया डिजाइन वाला फ्रंट ग्रिल,एक रिप्रोफइल फ्रंट बंपर,नए LED डॉल्स,नए 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील का एक सेट शामिल है।इसके इंटीरियर की बात करे तो इसमें नई टोयोटा अर्बन क्रूजर टेसर एसयूवी का इंटीरियर लगभग मारुती सुजुकी फ्रैंक्स के समान है।इस मॉडल में अट्रेक्टिव लुकिंग ब्राउन और ब्लेक अपहोल्स्ट्री भी दिए गए है।
फीचर्स
टोयोटा ने मारुती सुजुकी फ्रैंक्स की तुलना में अर्बन क्रूजर टेजर एसयूवी में कोई अतिरिक्त फीचर नहीं जोड़ा है।नई अर्बन क्रूजर टेजर एसयूवी को फ्रैंक्स एसयूवी के समान सुविधाओं और तकनीक के साथ पेश किया जा रहा है।नई टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर में एसयूवी ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ एक बड़ी 9 इंच इंफोटेनमेंट यूनिट,एक वायरलेस चार्जिंग पेड़,360 डिग्री कैमरा और ऑटोमेटिक कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल है।
इंजन
अर्बन क्रूजर taisor में फ्रांस वाला ही इंजन दिया गया है।इसमें 1.2 लीटर,नेचुरल ऐसीप्रेंटेड,पेट्रोल इंजन मौजूद है,जो 88.5 bhp की पावर और 11.3 टॉर्क जनरेट करता है।इस इंजन के साथ 5 स्पीड मेनुअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन ग्राहकों को मिलेगा।इस इंजन में CNG वर्जन भी है।इसमें पावरफुल 1.0 लिर तुर्बोच्रज्ड इंजन दिया गया है,जो 98.6bhp की पावर और 147.6nm का टॉर्क जनरेट करता है।