इन दिनों लोग कार खरीदने से पहले कार सेफ्टी फीचर्स और रैंकिंग का ध्यान रखते है।ऐसे में सेफ्टी फीचर्स और रैंकिंग की बात करे तो सबसे पहले लोग टाटा नेक्सॉन का नाम लेते है।कार का फेसलिफ्ट मॉडल पेश होने के साथ ही कंपनी ने इसकी कही ज्यादा इम्प्रूव किया है।अगर बात कारे सेफ्टी फीचर्स,परफॉर्मेंस या स्पेस की तो इस एसयूवी के आगे कोई भी गाड़ी फीकी ही नजर आती है।लेकिन अब नेक्सॉन इसी महीने देश में दस्तक देने जा रहा है।अब तक इस गाड़ी को लुक्स और टेक्नोलॉजी के लिए जानते थे लेकिन अब इसका फेसलिफ्ट मॉडल अपने सेफ्टी फीचर और बिल्ट क्वालिटी मेभी आगे होगा।यह कार हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट मॉडल है।क्रेटाका फेसलिफ्ट कंपनी इसी महीने पेश करेगी। कार की बुकिंग ऑनलाइन और डीलरशिप पर शुरू कर दी गयी है।इसे आप 25 हजार रूपये की कीमत पर बुक कर सकते है।तो चलिए जानते है इसके बारे में
सेफ्टी फीचर्स
क्रेटा में कंपनी ने स्टेंडर्ड सेफ्टी फीचर जैसे 6 एयरबैग,ईबीडी ,रिवर्स पार्किंग कैमरा रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए है।जो इस कार को सुपर सेफ बनाते है।कंपनी ने कार में लेवल 2 ADAS भी दिया है।एडीएएस का फीचर नेक्सॉन में भी देखने को नहीं मिलता है।
वेरिएंट और इंजन ऑप्शन
क्रेटा के नए मॉडल में आपको 7 वेरिएंट ऑफर किए जाएगे।इसमें एस,एस,एसएक्स,एसएक्स टेक और एसएक्स शामिल है।अगर इसके कलर ऑप्शन की बात कारे तो मोनोटोन शेड में आपको रोबस्ट एमराल्ड पर्ल,रेड,रेंजर,खाकी एबिस ब्लेक,एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे देखने को मिलेंगे। वही ड्यूल टन शेड में ब्लेक रूफ के साथ एटलस वैद उपलब्ध होगा।
कार में 1.5 लीटर के नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मौजूद होगी।इसी के साथ कार में 1.5 लीटर नेचुरली ऐसीप्रेंटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल भी मिलेगा। यानि 1.5 लीटर का नया टर्बो पेट्रोल इंजन वही है जो कंपनी वरना के नए मॉडल में देती है।ये इंजन 160 बीएचपी की पावर जनरेट करता है।
होगी जबरदस्त बॉडी
कंपनी ने कार की बॉडी को भी स्ट्रेंथ देने के लिए काफी बदलाव किये है।कंपनी के मुताबित कार की बॉडी एडवांस्ड हाई स्ट्रेंथ स्टील से बनाई गयी है।कार की मेन्युफेक्चरिंग और डिजाइनिंग के दौरान फ्लोर ,साइड्स और क्रेश पेड्स की एक्स्ट्रा स्ट्रांग बनाया गया है जिससे कार में बैठने वाले सभी सुरक्षित रहे।