पाकिस्तान के अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचते ही 17 साल के तेज गेंदबाज उबैद शाह का अहम रोल रहा है जिन्होंने लो स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर सनसनी मचा दी है इसके साथ ही पाकिस्तान के सुपर सिक्स के आखिरी मैच में बंगलादेश को 5 रन से हार का सामना कर सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गयी है विश्व कप का पहला सेमीफाइनल 6 फरवरी को भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच में खेला जाएगा इसके साथ ही दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान बनाम आस्ट्रेलिया के बीच 8 फरवरी को बेनोई में होना है।
5 फरवरी 2006 को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा के लोअर दीर जिले में जन्मे उबैद शाह के बड़े भाई नसीम शाह भी पाकिस्तान की ओर से क्रिकेट खेलते हैं। नसीम एक वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाज हैं जो इस समय चोट की वजह से नेशनल टीम से बाहर हैं। उबैद शाह ने 2020 की चैंपियन बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में धारदार गेंदबाजी की। उन्होंने इस मुकाबले में 10 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 44 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट लेकर बांग्लादेश की बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया। इस तरह पाकिस्तान ने 155 रन का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया।
उबैद शाह अंडर 19 विश्व कप में 17 विकेट ले चुके हैं
आपको बता देम उबैद शाह अंडर 19 विश्व कप 2024 में 5 मैचों में अभी तक 17 विकेट ले चुके हैं। इस टूर्नामेंट में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने एक बार 4 विकेट हॉल जबकि एक बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उबैद शाह की बेस्ट गेंदबाजी इस टूर्नामेंट में 44 रन देकर 6 विकेट है। वह अभी तक 264 गेंदें फेंक चुके हैं। वही 44 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 3 ओवर मेडन फेंके हैं।
उबैद शाह ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किया डेब्यू
उबैद शाह ने हाल ही में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है उन्होंने अंडर 19 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ 31 रन देकर के 3 विकेट लिए थे है इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 30 रन देकर 3 विकेट लिए है इसके साथ ही उबैद सटीक यॉर्कर से स्टंप उखाड़ने का माद्दा रखते है वही उनके पेस और यॉर्कर की खूब जोरो से चर्चा हो रही है अफगानिस्तान के खिलाफ 26 रन देकर के 4 विकर जबकि नेपाल के ख़िआलफ ग्रुप मैच में 48 रन देकर के 2 विकेट लिए है।