Xiaomi इंडिया का कहना है की उसकी लेटेस्ट रेडमी नोट 13 सीरीज ने 10 जनवरी को बिक्री शुरू होने के बाद से एक हजार करोड़ रूपये का राजस्व कमाया है। इस नई सीरीज ने रेडमी नोट 12 5g सीरीज के राजस्व को 95 प्रतिशत तक पीछे छोड़ दिया है।इस सीरीज में तीन मॉडल रेडमी नोट 13 5g,रेडमी नोट 13 प्रो 5g और रेडमी नोट 13 प्रो + 5g शामिल है।
कंपनी के मुताबित रेडमी नॉट 13 प्रो प्लस और रेडमी नोट 13 प्रो उन यूजर्स को प्रीमियम और प्रो लो लेवल फीचर्स देते है।इनमे जबरदस्त डिस्प्ले फ्लेगशिप लेवल के कैमरे और सुपर फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मौजूद है।
कीमत
रेडमी नोट 13 प्रो + 5g 8gb + 256gb की कीमत 29,999 रूपये,12gb + 256gb की कीमत 31,999 रूपये और 12gb + 512 gb की कीमत 33,999 रूपये है ,जिसमे ऑफर शामिल है।रेडमी नोट 13 प्रो 5g 8gb + 128gb 23,999 रूपये में 8gb + 256gb 25,999 रूपये में और 12gb + 256gb 27,999 रूपये में मौजूद है।ऑफर्स के साथ रेडमी नोट 13 5g के 6gb + 128gb की कीमत 16,999 रूपये ,8 g + 256gb की कीमत 18,999 रूपये और 12gb + 256 gb की कीमत 20,999 रूपये है।
रेडमी नोट 13 प्रो + 5g के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 6.67 इंच अमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले ,200mp प्राइमरी कैमरा और मीडिया तक डीमेंसिटी 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर मौजूद है।यह 120w फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।