स्मार्टफोन बाजार काफी भरा हुआ बाजार है।बाजार में यहाँ रोज नए – नए हेंडसेट लॉन्च होते है।पिछले कुछ समय से स्मार्टफोन कंपनियों को फोकस कैमरे पर ज्यादा गया है।फोन को बेहतर कैमरा कैमरा देना आजकल कंपनियों को प्राथमिकता रहती है।सिर्फ कंपनिया ही नहीं काफी सारे ऐसे लोग भी है जो नया फोन खरीदते समय कैमरा फीचर्स को काफी ध्यान में रखते है।ऐसे में आपको यहाँ एक ऐसे फोन के बारे में जानकारी देंगे जिसकी बिक्री भारत में नहीं होती।
भारतीय बाजार में फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा,गूगल पिक्सेल 8 प्रो, i phone 15 प्रो मैक्स जैसे फोन मौजूद है।ये सभी प्रीमियन सेगमेंट के फोन है।इनका कैमरा कमाल का है और इनसे शानदार फोटोग्राफी की जा सकती है।
लेकिन इसी प्रीमियन सेगमेंट में ग्लोबल बाजार में मिलने वाला एक फोन भारतीय बाजार में नहीं मिलता है।ये प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए डेडिकेट फोन है।इस फोन का नाम sony xperia 1 v। अगर ये भारतीय बाजार में मिलने लग जाए तो फोन में बढ़िया कैमरे चाहने वालो के अच्छा ऑप्शन होगा।
sony xperia 1 v स्पेसिफिकेश
sony xperia 1 v पुराने मॉडल सोनी xperia 1 IV का अपग्रेड है।इस लेटेस्ट मॉडल को यूरोपियन और ग्लोबल मार्केट में पिछले साल मई में पेश किया गया था। इसकी कीमत्त $ 1,399 लगभग 1,14,700 रूपये है। ये फोन 4k HDR डिस्प्ले ,स्नैप्ड्रोगों 8 गेन 2 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 5,000 mahकी बैटरी जैसे फीचर्स है।
कैमरे की बात करे तो कैमरा हाडवेयर के साथ एक मेनुअल कैमरा चाहते है तो ये आपकी पहली पसंद बन सकता है। इसमें फिजिकल कैमरा शटर बटन दिया गया है।ये फोन फोटो प्रो और कैमरा प्रो ऐप्स के साथ आता है।जिसके डसलर लेवल मेनुअल कंट्रोल मिलता है।फोन में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 52 mp में कैमरा 1/1.3.5 इंच सेंसर ,f/1.9 अपर्चर और हाइब्रिड OIS/EIS के साथ मिलता है।
साथ ही इसमें 12mp अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 3.5 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 12mp टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।साथ ही फोन अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरे पर भी 4k वीडियो रिकॉर्डिंग ऑफर करता है।सेल्फी के लिए इसमें 12 mp कैमरा मौजूद है।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		