BMW ने 620d M Sport Signature को जल्द ही इंडिया के मार्केट में लांच किया जा सकता है इसकी एक्स शोरूम की कीमत की बात करे तो यह 78,90,000 रुपये रखी गयी है वही ये BMW का लेटेस्ट वर्जन है इसकी डिजाइन काफी अट्रेक्टिव है इसमें आपको एलिगेंस और पावर का ब्लेंड जैसे फीचर्स मिल जाते है और इसमें आपको शार्प, एंगुलर हेडलाइट्स और BMW लेजरलाइट्स भी दिया गया है जो कार के फ्यूचरिस्टिक लुक डेटा है वही इसके इंटीरियर के बार करे तो यह काफी लग्जरी और कंफर्ट है इसमें आपको कंफर्टेबल सीट्स मिल जाते है इसके साथ ही इसमें आपको सॉफ्ट-क्लोज फंक्शन भी मिल जाता है ये कार 16 पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम के साथ में आती है।
इंजन
इंजन की बात करें तो इस लग्जरी कार में 2.0-लीटर 4-सिलिंडर डीजल इंजन मिल जाता है, जो 190bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको पावर के साथ ये कार महज 7.9 सेकेंड्स में 0 से 100 की स्पीड पकड़ लेती है। इस इंजन को 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांमसिशन के साथ पेयर किया गया है।
फीचर्स
कार का एडेप्टिव 2-एक्सल एयर सस्पेंशन आराम और सटीक हैंडलिंग दोनों को सुनिश्चित करता है इसके साथ ही हर जर्नी काफी ज्यादा आरामदायक हो जाती है इसमें आपको BMW लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल 12.3-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 3D नेविगेशन सिस्टम मिल जाता है। इससे कनेक्टेड ड्राइविंग एक्सपीरिएंस मिलता है। इसके अलावा इसमें मेमोरी फंक्शन और लम्बर सपोर्ट के साथ कंफर्टेबल सीट्स, 2-पार्ट पैनोरमिक सनरूफ, 4-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इस कार में रियर सीट एंटरटेनमेंट के लिए दो 10.25-इंच टचस्क्रीन मॉनिटर्स भी दिए गए हैं। यहां केबिन में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स
इस कार में आपको सेफ्टी के लिए BMW 620d M Sport Signature में 6 एयरबैग, अटेंटिवनेस असिस्टेंस, ब्रेक असिस्ट के साथ ABS, DTC के साथ DSC, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स दिए गए है। ये कार कार एडाप्टिव सस्पेंशन पर आधारित है।