कॉम्पेक्ट SUV सेगमेंट के लिए फरवरी का डेटा सामने आया है। इस लिस्ट में Tata Nexon की जगह एक अन्य एसयूवी का नाम आ गया है इस एसयूवी का दबदबा कम होता दिख रहा है। क्योकि 2024 में Nexon नंबर से फिसलकर 3 नंबर पर शिफ्ट हो गई है। जबकि, सेगमेंट में Hyundai Creta ने नंबर 2 की पोजिशन को हासिल किया है। लेकिन, नंबर 1 वाली एसयूवी की बात करे तो इस पर मारुति की Brezza का नाम आता है।
फरवरी 2024 में Brezza के टोटल 15,765 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि क्रेटा के इस महीने 15,276 यूनिट्स बिक रहे है। इन दोनों के बीच 489 यूनिट का फर्क रहा है। वहीं, Nexon के फरवरी में 15 हजार से भी कम यूनिट बिक रहे है। इस मॉडल को फरवरी के महीने में 14,395 ग्राहक मिल रहे है वही तुलनात्मक तौर पर जनवरी की बात करें तो जनवरी 2024 में Nexon के 17,182 यूनिट्स, Brezza के 15,303 यूनिट्स और Creta के 13,212 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
Brezza के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Brezza में न्यू जनरेशन K-Series 1.5-डुअल जेट WT इंजन दिया गया है। ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ में आती है। इस इंजन में 6-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। ये इंजन 103Bhp की पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वही कंपनी के दावे के मुताबिक न्यू ब्रेजा का मैनुअल वेरिएंट 20.15 Kmpl और ऑटोमैटिक वेरिएंट 19.80Kmpl की माइलेज ऑफर करता है। इसे LXi, VXi, ZXi और ZXi वेरिएंट में आता है।
इस SUV के बाकी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 360 डिग्री कैमरा, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग डॉक और कई कनेक्टिंग फीचर्स भी मिलते हैं। वही सेफ्टी के लिए इसमें 6 तक एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं।