नए साल की शुरुआत हो चुकी है।इसी के साथ OTT प्लेटफार्म भी कुछ पेशकश के साथ आ रहा है।OTT पर वेब सीरीज देखने के शौकीन को इस महीने बहुत सी नई सौगाते मिलने वाली है।जिसमे एनिमेटेड फिल्मो से लेकर सस्पेंस थ्रिलर फिल्मे तड़का लगाएगी।आप जिस भी जॉनर की वेब सीरीज देखने के शौकीन है,हर उस जॉनर की वेब सीरीज जनवरी में देख सकते है।तो आइए जानते है इन वेब सीरीज के बारे में
इंडियन पुलिस फ़ोर्स
शिल्पा शेट्टी ,सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इस वेब सीरीज में विवेक ओबेरॉय दिखाई देंगे। ये वेब सीरीज 19 जनवरी से अमेजॉन प्राइम पर देख सकते है।यह वेब सीरीज सितारों से भरी होगी।
किलर सुप
मनोज बाजपेयी को एकदम नए अंदाज में देखना है तो ये वेब सीरीज आपके लिए है।इस कल्ट कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर सीरीज का मजा 11 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर ले सकते है।मनोज बाजपेयी के साथ आप इसमें कोकणा सेन शर्मा की जबरदस्त एक्टिंग देख सकते है।
ब्रदर्स सं
ये एक कॉमेडी एक्शन सीरीज है जो अमेरिकन है। इसे आप 4 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।
लेजेंड ऑफ हनुमंसीजन 3
भगवान हनुमान ने अपने जीवन में बहुत से कारनामे कर दिखाए है।उनकी साहस की कहानिया है द लेजेंड ऑफ़ हनुमान सीजन 3। यह 12 जनवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है।