दांत आपकी सुंदरता बढ़ाते है।लेकिन जब आपके दांतो पर जमा पिली परत और मुँह से आने वाली बदबू की वजह से कई बार लोगो को शर्मिदा होम पड़ जाता है।दांतो पर जमने वाली इस पिली परत के कई कारण हो सकते है,जिसमे से खानपान,सही से मुँह की सफाई नहीं करना आदि शामिल है।ओरल हाइजीन पर ध्यान नहीं देने से यह पिली परत धीरे धीरे मोती होकर टार्टर का रूप ले लेती है।पिली परत के वजह से दांत कमजोर होने लगते है।ज्यादा समय तक जमा गंदगी की वजह से केविटी,दांतो में खून आना,मसूड़ों में दर्द होना और मुँह से बदबू आने लग जाती है।ऐसे में दांतो के पीलेपन से निजात पाने के लिए घरेलू नुस्खे है जिनकी मद से दांतो का पीलापन दूर होता है।इसके लिए 2 चुटकी नमक और सरसो का तेल की जरूरत होगी।तो चलिए जानते है इनके बारे में
दांतो को पीलापन दूर करने के घरेलू नुस्खे
ऐसे करे इस्तेमाल
इसके लिए आपको दो चुटकी नमक में 5-6 बूंद सरसो के तेल की लेनी है और दोनों को अच्छे से मिक्स कर लेना है।इसे अपने दोनों दांतो और मसूड़ों पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करे।बाद में अच्छी तरह कुल्ला करे।इसके अलावा आपको चुटकी भर नमक में 5-6 बून्द नीबू के रस को मिलाकर दांतो और मसूड़ों पर मसाज करे।इससे भी आपको दांतो पर चमक आ जाती है।