Gold Price: सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। घरेलू ही नहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में लगातार बदलाव हो रहा है। ऐसे में आज एक बार फिर सोने की कीमतों को लेकर बढ़ा अपडेट सामने आ रहा है।
घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों (Gold Rate) में लगातार हलचल जारी है।
ऐसे में जहां कल सोने की कीमतों में तेजी देखी गई थी, वहीं आज सोने के रेट में एक बार फिर गिरावट हुई है। ऐसे में सर्राफा बाजार द्वारा जारी किए गए आज के रेट एक बार फिर चर्चा में हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि वर्तमान में सोने चांदी के क्या रेट हैं तो जानिए हमारे साथ।
चांदी के रेट में आई कटौती
देश में आज यानी 21 जून को सोने व चांदी (Gold Rate) की कीमतों में एक साथ गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच विशेषज्ञों ने बताया है कि आगामी समय में सोने व चांदी के दाम कितने हो सकते हैं। विशेषज्ञों ने सोने व चांदी की कीमतों को लेकर अपनी राय दी है।
आज यानी 21 जून को आई चांदी की कीमतों में कटौती की बात करें तो आज सर्राफा बाजार में चांदी के रेट में 800 रुपये की कटौती हुई है। वहीं, आज सोने के रेट भी 551 रुपये तक कम हुए हैं।
ये चल रहे हैं चांदी के दाम
बाजार में आज सोने व चांदी दोनों के दाम कम हुए हैं। वहीं, एमसीएक्स पर आज यानी 21 जून को शाम 4.44 बजे तक दोनों धातुओं के रेट कम हो रहे थे। एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) पर कीमतों की बात करें तो शाम 4.45 बजे तक 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 106,501 रुपये थी।
वहीं, चांदी की कीमतों ने 105,053 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंचकर निम्न स्तर कीमत का रिकॉर्ड दर्ज किया है। वहीं, चांदी की कीमतों ने 106,695 रुपये प्रति किलोग्राम के आंकड़े को छूकर अपना ऑल टाईम हाई का रिकॉर्ड कायम किया था।
जानें आज के सोने के भाव
आज एमसीएक्स पर अगस्त फ्यूचर सोना (Gold Rate) कल के बंद भाव 99,328 रुपये के मुकाबले 482 अंक की कटौती के 98,847 पर खुला था। वहीं, आज शाम 5.30 बजे तक सोने के रेट में प्रति 10 ग्राम पर 707 रुपये की गिरावट हुई थी।
ऐसे में सोने के रेट कटौती के बाद 98,622 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए थे। सोने की कीमतों ने पूरे दिन में 98,431 रुपये पर पहुंचकर अपना दिनभर का न्यूनतम स्तर बनाया है। वहीं, आज सोने की कीमतों का उच्चतम स्तर 98,882 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।
जानें आने वाले समय में क्या रहेंगे सोने के रेट
एलकेपी सिक्युरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी के हवाले से मीडिया में रिर्पाट है कि यूएस फेडरल रिजर्व के हॉकिश स्टांस से सोने पर प्रेशर देखा जा रहा है। एमसीएक्स पर यह 500-750 रुपये की कटौती के साथ कारोबार कर रहा है।
वहीं, सोने की कीमतों (Gold Rate) में हो रहे बदलाव के पीछे कई अन्य कारण भी हैं। इनमें वर्तमान में चल रही जियो पॉलिटिक्ल परिस्थितियां, इंटरनेशल ट्रेड वार के साथ अन्य कई फैक्टर शामिल हैं। ( 21 june gold price )
उन्होंने बताया कि वर्तमान में जो स्थितियां बनी हुई हैं इसमें सुरक्षित निवेश की डिमांड काफी बढ़ गई है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में सोने के रेट 97,500 रुपये से 1,00,000 रुपये तक ट्रेड कर सकते हैं।