Gold purchasing Tips: सोना खरीदते समय कई तरह की सावधानी बरतने की जरूरर होती है। जरा सी लापरवाही में ग्राहक को मोटा चूना लग सकता है। जब भी आप सोना (gold buying tips) खरीदें तो इन 4 बातों का अवश्य ध्यान रखें। इससे आपकी खरीददारी पारदर्शी व धोखाधड़ी रहित होगी, साथ ही बड़ा नुकसान होने से भी बच जाएंगे।
आजकल हर तरह की खरीददारी में सतर्क रहना बेहद जरूरी हो गया है। जरा सी चूक हुई नहीं कि पता चलता है दुकानदार ने ही ग्राहक को चूना लगा दिया। खासकर सोना खरीदते समय (gold purchasing tips) तो चौकन्ना होना बहुत जरूरी है, क्योंकि सोना सबसे महंगी धातुओं में से एक है।
जरा भी लापरवाही सोना खरीदने में बरती तो बड़ा आर्थिक नुकसान आपको हो जाएगा। इसलिए कहीं भी लुटने से बचने के लिए सोना (gold buying tricks) खरीदते समय इन 4 बातों को हर हाल में ध्यान रखें।
1. हॉलमार्क का रखें ध्यान-
सोना खरीदते समय हॉलमार्क (gold hollmatk) का ध्यान जरूर रखना चाहिए। गहनों पर बना हॉलमार्क का निशान सोने की शुद्धता को दर्शाता है। सोना शुद्धता के अनुसार महंगा होता चला जाता है।
हॉलमार्क भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau) द्वारा प्रमाणित विशिष्ट पहचान चिह्न होता है। इसमें BIS का लोगो, कैरेट शुद्धता का चिह्न और 6 अंकों का हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) कोड होता है। यह अल्फ़ान्यूमेरिक होता है यानी इसमें अक्षर व संख्या दोनों होते हैं।
2. ज्वेलरी मेकिंग व जीएसटी चार्ज चेक करें –
सोना खरीदते समय इसका ताजा भाव (gold rate update) तो जानना जरूरी है ही, साथ ही गहनों पर लगने वाले मेकिंग चार्ज का भी अच्छे से पता कर लेना चाहिए। इसमें बारगनिंग भी की जा सकती है, कई दुकानदार मेकिंग चार्ज (making charges on gold) पर छूट दे सकते हैं। बता दें कि जीएसटी (GST on gold) व मेकिंग चार्ज को सोने के भाव से अलग एड किया जाता है।
3. वजन का रखें ध्यान-
सोना खरीदते समय सबसे ज्यादा जरूरी इसकी गुणवत्ता, शुद्धता और वजन को चेक (check gold purity) करना होता है। एक औंस भर का वजन कम होने का मतलब है आपको कई हजार का चूना लगना। इसलिए वजन को लेकर अच्छी तरह से जांच (how to check gold purity) कर लेनी चाहिए। (16 june gold price )
4- दुकानदार से लें पक्का बिल-
दुकानदार से सोना खरीदते समय इसका पक्का बिल (gold bill) लेना चाहिए। इसमें पूरी डिटेल भी होनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी गड़बड़ी पर यह बिल आपके काम आ सके। पक्के बिल (gold bill details) में सोने का कैरेट, वजन, मेकिंग चार्ज, टैक्स आदि की पूरी डिटेल भरवानी चाहिए।