Gold Rate : जहां एक ओर पिछले काफी समय से सोने की कीमतों में तेजी (Gold price hike) देखी जा रही थी, वहीं अब एक बार फिर सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। आज सोने की कीमतों में 1,034 रुपये की बड़ी गिरावट आई हैं। चांदी की कीमतों के बारे में बात करें तो चांदी की कीमत (Silver price) भी गिर रही है। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल है कि 2025 के अंत तक सोने की कीमत कितनी रहने वाली है। हाल ही में इसको लेकर एक अपडेट सामने आया है। आइए जानते हैं इस बारे में।
सोने और चांदी की कीमतों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल जाता है। आज एक बार फिर से सोने चांदी की कीमतों में बंपर गिरावट देखी गई है। जिसके बाद सोना सस्ता (Gold price fall) होकर 96,135 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। हाल ही में एक्सपर्ट्स द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि इस साल के अंत में सोने की कितनी कीमत होने वाली है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
आज इस रेट मिल रहा है सोना चांदी-
सोने की कीमत आज यानी शुक्रवार (Today gold rate) को 1,034 रुपए सस्ता होकर 96,135 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं कल सोने की यहीं कीमत 97,159 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रही थी। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक एक किलो चांदी की कीमत (Silver price fall) भी 350 रुपए घटकर 1,06,800 प्रति किलोग्राम पर आ गई है। कल एक किलो चांदी 1,07,150 रुपये प्रति किलो रही थी।
18 जून को इस रेट मिल रहा थार सोना चांदी-
18 जून को चांदी ने 1,09,550 रुपये और सोने (Sone ki kemat) ने 99,454 रुपये का ऑल टाइम हाई रिकार्ड बनाया था। इस साल सोना करीब 20 हजार रुपये महंगा हो चुका है। इसके अलावा चांदी की कीमत (Silver price today) लगभग 21 हजार रुपये बढ़ चुका है।
दिल्ली समेत महानगरों में सोने के दाम-
दिल्ली: 24 कैरेट सोने की कीमत 98,170 रुवये और 22 कैरेट सोने की कीमत 90,000 रुपये रही है।
मुंबई : 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold price in Mumbai) 98,020 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत 89,850 रुपये रही है।
कोलकाता: 24 कैरेट सोने की कीमत 98,020 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत 89,850 रुपये रही है।
चेन्नई: 24 कैरेट सोने की कीमत (Chennai gold price) 98,020 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत 89,850 रुपये रही है।
लाख रुपये के रिकार्ड को पार कर सकता है सोना-
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जियो पॉलिटिकल टेंशन (Gold price hike reason) बने हुए हैं। इजराइल और ईरान के बीच भी जंग शुरू हो गई है। इसकी वजह से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। इसकी वजह से सोने की डिमांड में भी बढ़ौतरी देखी जा रही है। ऐसे में इस साल सोना (Gold buying Tips) 1 लाख 3 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी इस साल 1 लाख 30 हजार रुपए तक जा सकती है। ( 28 june gold price )
सोने की खरीदी करते समय रखें इस बात का ध्यान-
जब भी आप सोने को खरीदे तो हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS Hallmark) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड सोना ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड लगा होता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID (HUID Kya h) कहा जाता हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता लगाया जा सकता है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।