Gold Rate : जून का आधा माह बीतने को हैं और आधा माह में ही सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन अब सोने के दामों (Sone ke Bhav)में तगड़ा उछाल आया है। एक्सपर्ट ने सोने के दाम बढ़ने के दो कारण बताए हैं और उन्होंने आगे सोने के दाम क्या रहेंगे। इस बारे में भी बताया है। आइए जानते हैं सोने की चाल के बारे में।
शादी-ब्याह के इस धूम धड़ाके के बीच अब सोने की कीमतों एक बार फिर रॉकेट की रफ्तार से दौड़ लगा रहे हैं। आज 13 जून को भी सोने की कीमतों में जोरदार उछाल आया है।
पिछले पांच दिन की गिरावट के बाद अब गोल्ड प्राइस (gold price Updates) में तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। आइए खबर में जानते हैं कि आने वाले दिनों में सोने के दाम क्या रहने वाले हैं।
सोने के हाजिर भाव
बता दें कि इस समय में एमसीएक्स पर अगस्त गोल्ड फ्यूचर (August Gold Futures on MCX) 1300 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही सोने के हाजिर भाव में भी 1109 रुपये की बढ़ौतरी देखने को मिली है। इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमतों (gold prices in international market) में तेजी कई कारणों से आई है।
दरअसल, आपको बता दें कि अमेरिका में उम्मीद से कम महंगाई के आंकड़ों ने ब्याज दरों में कटौती (interest rate cuts) की आशाओं को बढ़ा दिया हैं। इसके साथ ही मीडिल ईस्ट में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के चलते भी सोने की कीमतों में उछाल आया है।
MCX पर गोल्ड के भाव
अगर बात करें एमसीएक्स पर गोल्ड के रेट (Gold rates on MCX) की तो एमसीएक्स पर अगस्त गोल्ड फ्यूचर 98000 के आस पास ट्रेड कर रहा है, और एमसीएक्स पर यह 1.33 प्रतिशत की बढ़ौतरी के साथ 1288 रुपये की बढ़त दिखा रहा है। इसके साथ ही इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewellers Association) ने भी सोने के हाजिर भाव को अपडेट कर दिया है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai Gold Prices)में इस समय में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 97164 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड के रेट 96775 रुपये प्रति दस ग्राम पर बने हुए हैं। (13 june gold price )
आने वाले समय में क्या रहेंगे सोने के भाव
इससे पहले जितनी भी रिपोर्ट सामने आई है, उसके तहत गोल्ड के रेटों (Gold Rate Falls)में बड़ी गिरावट का दावा किया गया है। हालांकि, जब भी सोने में गिरावट आती है तो हर गिरावट के बाद सोने में रिकवरी देखने को मिल जाती है। हाल ही के अपडेट के मुताबिक दिग्गज फंड हाउस, म्यूचुअल फंड का कहना है कि आने वाले समय में सोने के भाव 12 से 15 प्रतिशत तक गिरने के आसार है। लेकिन फिर भी मिड और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए सोना इन्वेस्टमेंट (Gold Investment) का बेस्ट जरिया रहा है।