Gold Rate Today : सोने के भाव में हर दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हर रोज बदलते सोने के दाम (gold rate 1 June) देखकर अब ग्राहक भी सराफा बाजार का रुझान देखकर खरीददारी का फैसला लेने लगे हैं। अगर आपका भी सोना खरीदने का विचार है तो ज्वैलर के पास जाने से पहले 10 ग्राम सोने का भाव (gold price) जरूर जान लें।
मई माह में सोने के भाव में शुरू से लेकर अंत तक कई बार तगड़ी उठापटक देखी गई। सोने के रेट (gold rate hike) में उतार चढ़ाव का यह दौर 1 जून को भी जारी रहा। सोने के दामों में लगातार हो रहे इस बदलाव ने हर किसी को चौंका दिया है। चांदी के भाव (silver rate today) में भी उठापटक कम नहीं है, यह एक सप्ताह में ही हाईलेवल का आंकड़ा छूकर एकदम गिरावट पर भी नजर आई है। इन दिनों इन दोनों धातुओं के भाव में जबरदस्त फेरबदल हो रहा है।
सोने के भाव में फिर आई तेजी-
सोने का रेट (gold price 1 june ) पिछले 10 दिन में ही कई बार अप-डाउन हो चुका है। अब यह तेजी पर ट्रेड कर रहा है, आज 1 जून की बात करें तो 24 कैरेट सोने का भाव (24 carat gold rate) 600 रुपए प्रति तोला के हिसाब से महंगा हो गया है। अब 98,200 रुपए प्रति तोला बिक रहा शुद्ध सोना आने वाले दिनों में और महंगा हो सकता है। 22 कैरेट सोना अब 91,900 रुपए (22 carat gold rate) प्रति तोला के भाव पर पहुंच गया है।
चांदी में बढ़ौतरी के बाद आई गिरावट-
चांदी के भाव (silver price today) में कुछ दिन पहले ही तगड़ी तेजी देखी गई थी। यह 1 लाख रुपये किलो के रेट पर ट्रेड कर रही थी। इस बढ़ौतरी के बाद चांदी के रेट (chandi ka bhav) फिर से धड़ाम से गिर गए हैं। अब दो दिन में प्रति किलो चांदी के रेट 600 रुपये तक गिर गए हैं। अब चांदी का भाव 99 हजार 995 रुपये (silver rate today) प्रति किलो के करीब हो गया है।
यह कहना है एक्सपर्ट्स का-
सराफा बाजार से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि जून जुलाई में फिर से सोने के दाम (sone ka bhav) अपने हाई लेवल के आंकड़े को छू सकते हैं। बता दें कि अप्रैल में 10 ग्राम सोने के रेट 1 लाख (gold rate today) से पार हो गए थे। ये आगामी दिनों में इस आंकड़े को पार कर सकते हैं। ऐसा होने पर आम आदमी की पहुंच से सोना दूर हो जाएगा।
विश्व स्तर पर बढ़ी सोने की मांग-
दोनों कीमती धातुओं सोना चांदी के भावों (sona chandi ka bhav) में कभी बढ़ोतरी तो कभी गिरावट का दौर ग्राहकों को हैरान कर रहा है। सोना महंगा होने के कारण चांदी (silver price) की खरीददारी में लोगों का रुझान बढ़ रहा है। विश्व स्तर पर भी सोने की मांग बनी हुई है, इस कारण आए दिन रेट बढ़ रहे हैं। अगले महीने में सोने व चांदी के भाव (gold silver price today) में बदलाव का यह सिलसिला जारी रहने का अनुमान है।