Gold Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में रोजाना हलचल देखने को मिल रही है।बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही थी। वहीं, अब दो दिन से सोने के भाव मं तेजी देखी जा रही थी। हालांकि आज 4 अगस्त को सोने के भाव (Gold Silver Price ) में ठहराव आया है, लेकिन फिर भी सोने की कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई है। आइए जानते हैं इस समय में सर्राफा बाजार में 10 ग्राम के ताजा भाव क्या चल रहे हैं-
पिछले कुछ समय में सोने-चांदी की कीमतों में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, लेकिन कई दिनों के उतार-चढ़ाव के बाद अब इन कीमती धातुंओ के भावों पर ब्रेक लगा है। आज 4 अगस्त को इनके भाव (Gold Rate 4 August) स्थिर हैं, लेकिन ब्रेक लगने के बाद भी दोनों धातुएं अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। आइए खबर में जानते हैं कि इस समय में सर्राफा बाजार में 10 ग्राम के रेट क्या चल रहे हैं।
सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट-
सोना और चांदी के भावों (Sone Ke Rate) में आज स्थिरता बनी हुई है। सोने के भाव बीते दिन जो थे, वहीं बने हुए है। आज 4 अगस्त को सर्राफा बाजार में शुद्ध सोना पहले की ही तरह 101,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बने हुए हैं। वहीं, 22 कैरेट सोना (Sone Ke Bhav) भी अपने पिछले स्तर 94,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है।
अब इतने हो गए सोने के भाव-
देशभर के कई राज्यों में इस समय में सोने के भाव (Gold Rate Updates) में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। आज 4 अगस्त को जयपुर के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव स्थिर है। आज जयपुर सर्राफा बाजार में शुद्ध सोना 101,800 रूपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबा कर रहा है और चांदी 1,13,600 रूपए प्रति किलो पर टिकी है।
सोने-चांदी (Gold Silver Rate) के उतार-चंढ़ाव को देखते हुए एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में चांदी की मांग सोने की तुलना में ओर बढ़ सकती है।
क्यों घटी जेवरातों की मांग-
एक्सपर्ट का कहना है कि सावन माह के चलते बाजार में ग्राहकों की संख्या में कमी बनी हुई है। सावन के इस महीने में में शादियों और अन्य आयोजनों की संख्या में कमी रहती है, जिससे जेवरातों की मांग भी घट जाती है। इसके साथ ही बढ़ती महंगाई और लगातार ऊंचे भावों (Gold Price) के चलते आम निवेशक अलर्ट हो गए हैं। वहीं, कुछ पुराने निवेश इस तेजी का फायदा उठाकर अपने पुराने गहनों को सेल कर मुनाफा कमा रहे हैं। इसी के चलते एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में भी सोने-चांदी के भावों (Gold Rate latest update) में तेज उतार-चढ़ाव की संभावना बनी रह सकती है।