Top 5 Hybrid & Electric Cars: भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के बाद इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में भी लागातर बढ़ोतरी देखी गई है। लेकिन अब लोगों के बीच हाइब्रिड कारों की लोकप्रियता काफी बढ़ रही है। पिछले कुछ सालों में कई कंपनियों ने अपनी हाइब्रिड कारों को बाजार में पेश किया है। वहीं कई कंपनियां जल्द मार्केट में अपनी नई हाइब्रिड कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। अगर आप भी एक नई हाइब्रिड कार खरीदने की सोच रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आप भारतीय बाजार में मौजूद 5 बेस्ट हाइब्रिड कारों के बारे में जान सकते हैं। जीनकी साल के पहले तीन महीनों में काफी जबरदस्त बिक्री हुई है।
टॉप 5 बेस्ट सेलिंग Hybrid Cars की जानकारी
देश में साल 2024 की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च के महीनें में हाइब्रिड कारों की कुल 28,482 यूनिट की सेल हुई है। जिसमें पहले नंबर पर 14,442 यूनिट सेल के साथ टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross) रही है। इसके बाद दूसरे नंबर पर 9,370 यूनिट के साथ टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Urban Cruzer Hyryder) का नाम शामिल है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) 2,232 यूनिट सेल के साथ तीसरे नंबर पर है। यह टोयोटा हाइराइडर (Toyota Hyryder) का री-बैज्ड वर्जन है। वहीं इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross) का री-बैज वर्जन मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) 1,210 यूनिट की बिक्री के साथ चौथे नंबर पर शामिल हुई है। इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर 754 यूनिट सेल के साथ टोयोटा कैमरी (Toyota Camry) का नाम आता है।
Top Selling Electric Cars की डिटेल्स
अगर 2024 के पहली तिमाही में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के बारे में हम बात करें तो इसमें टाटा मोटर्स की पंच ईवी (Tata Punch EV), नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) और टियागो ईवी (Tata Tiago EV) का नाम आता है। कंपनी ने पहकी तिमाही में टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) पंच ईवी की 8,549 यूनिट, टिआगो ईवी (Tata Tiago EV) की 5,704 यूनिट और नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) की 4,223 यूनिट की सेल की है।