Toyota भारत में लांच करेगा अपनी नई गाड़ियां
भारत की ऑटोमोटिव दुनिया में अब एक नया बदलाव देखने को मिलने वाला है क्यूंकि टोयोटा अपने नए SUVs लांच करने वाली है। टोयोटा अर्बन क्रूजर Hyryder पर बेस्ड 7-सीटर SUV, अपडेटेड टोयोटा फोर्टनेर हाइब्रिड और एक नई इलेक्ट्रिक SUV को लांच करने का प्लान कर रही है। इनका मकसद है अलग-अलग ग्राहकों की ज़रुरत को पूरा करना और सस्टेनेबल मोबिलिटी को प्रमोट करना है। इस लेख में हम इन नई SUVs के फीचर, स्पेसिफिकेशन और लांच होने की तारिख के बारे में जानेंगे।
टोयोटा अर्बन क्रूजर Hyryder-बेस्ड 7-सीटर SUV
टोयोटा अगले साल अर्बन क्रूजर Hyryder का 7-सीटर वर्शन लांच करने जा रही है। यह SUV ग्रांड विटारा के 7-सीटर मॉडल पर आधारित होगी जिसका नाम Y17 है। मारुती सुजुकी के मॉडल की तरह ही यह 7-सीटर SUV ग्लोबल C प्लेटफार्म पर बनायीं जा रही है और साथ ही इस गाड़ी में तीसरी-रो सीट के लिए लम्बी व्हीलबेस भी दी जाएगी। यह तीन-रो SUV 1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन से चलेगी और एक 1.5 लीटर मजबूत हाइब्रिड 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन भी दिया गया होगा। इस SUV में 177.6 V का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया होगा। इसके साथ ही इस गाड़ी के डिज़ाइन और केबिन लेआउट में कुछ ख़ास अपडेट के साथ नए फीचर भी मिलने की उम्मीद है।
टोयोटा फोर्टनेर हाइब्रिड
आइकोनिक टोयोटा फोर्टनेर अब एक बड़ा अपडेट लेने जा रही है जिसमे फोर्टनेर हाइब्रिड लांच किया जायेगा। इस नए मॉडल की भारत में 2025 के शुरूआत तक लांच होने की उम्मीद है। इस मॉडल में फोर्टनेर की मजबूती और रिलायबिलिटी को एडवांस्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मिला कर बनाया जायेगा। इस गाड़ी के पावर की बात अगर करे तो इसकी पावर 201 bhp है और पीक टार्क 500 Nm तक मिलता है। इसके साथ ही इस गाड़ी का इंजन 6-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें 2WD और 4WD दोनों ही विकल्प देखने को मिलेंगे।
टोयोटा इलेक्ट्रिक SUV
टोयोटा ने अर्बन SUV कांसेप्ट पिछले साल दिखाया था और यह इसकी पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जो भारत में आएगी। यह गाड़ी मारुती सुजुकी eVX पर आधारित है और इसकी लांच 2025 के मिड में हो सकती है। इस गाड़ी की लंबाई 4,300 mm तक होगी और व्हीलबेस 2,700 mm तक देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही इस SUV में दो बैटरी विकल्प दिए गए होंगे: एक 48kWh जो 400 किलोमीटर तक चलेगी और एक 60kWh जो 550 किलोमीटर तक चलेगी।