Traffic Rule : अगर आप भी ट्रैफिक नियमों का बार-बार उल्लंघन कर रहे हैं तो अपना यह आदत जल्द ही सुधार ले अगर आपका आदत नहीं सुधरता है तो आपकी बहन का रजिस्ट्रेशन और परमिट रद्द किया दिया जाएगा। आप लोगों को बता दे की गोरखपुर ट्रैफिक पुलिस ने लगातार नियमों को तोड़ने वाले वाहनों की जांच किए जा रहे हैं जिसमें 21 वाहन ऐसा पाया गया है। जो बार-बार नियमों को उल्लंघन करते हुए सड़कों पर दौड़ते रहते हैं। बता दे कि इनमें स्कूटी से लेकर बसें तक शामिल है खास तौर पर दो स्कूटी सवार ऐसे मिले हैं। जिन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने का रिकॉर्ड बनाए हुए हैं। बता दें कि एक का अब तक 89 बार और दूसरे का 80 बार चालान काटा गया है।
Traffic Rule : ट्रैफिक विभाग ने इन सभी वाहन चालकों के रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कराने के लिए आरटीओ को लिखे पत्र
आप लोगों को बता दे की ट्रैफिक में विभाग ने इन सभी वाहनों और उनके मालिकों/ चालकों का रजिस्ट्रेशन और ड्राइवर लाइसेंस रद्द करने के लिए आरटिओ को पत्र लिख दिए हैं ऐसे में एसपी ट्रैफिक द्वारा भेजा गया। इस पत्र में बता दिया गया है की जांच के दौरान इन 21 वाहनों की पहचान हो गए हैं। जिनके चालक बार-बार नियमों का उल्लंघन करते हुए देखे गए हैं और कई बार चालान होने के बावजूद उनमें कोई सुधार नहीं देखा गया। उन्होंने इन बहनों के रजिस्ट्रेशन परमिट और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की मांग भी किए हैं। साथ ही इन वाहनों के चालान की पूरी जानकारी भी बताए हैं।
Traffic Rule : बार-बार चालान वाले वाहनों की सूची
बता देंगे ट्रैफिक विभाग बताए गए जानकारी के अनुसार इन 21 बहनों में चार ऑटो उपलब्ध है। जिनमें से एक ऑटो का 69 बार चालान किया गया है। ऐसे में एक ऑटो का 18 बार और बाकी दो का 12- 12 बार चालान किया जा चुका है। एक ई रिक्शा का 13 बार चालान किया गया है। वहीं पांच बसों का चालान क्रमशः 56,45,42,31 और 28 बार किया गया है। ऐसे में तीन कारों में से 2 का 18- 18 बार और एक का 16 बार चालान किया जा चुका है। वही दो स्कूटी में से एक का 89 बार और दूसरे का 80 बार चालान किया गया है। पांच मोटरसाइकिलों का चलन क्रमशः 66,24,29, 47 और 18 बार किया गया है।
Traffic Rule : एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने क्या बतलाएं
बता दे कि एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने अपने शब्दों में बताएं कि इन 21 बहनों के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए आरटीओ को पत्र भेजे जा चुके हैं। और लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी किया गया है।