Train AC Coach: सर्दियों का मौसम और ट्रेन से सफर करने का अपना अलग ही आनंद होता है. ठंड के दिनों में खिड़की से गुजरते खूबसूरत नज़ारे, ओढ़ा हुआ कंबल और गर्म चाय का स्वाद इस अनुभव को और खास बना देते हैं. ट्रेन का सफर सर्दियों में आरामदायक होने के साथ-साथ यादगार भी बन जाता है. खासतौर पर जब बात AC कोच (Train AC Coach) की हो, तो यह अनुभव और भी बेहतरीन हो जाता है.
AC कोच क्यों होता है खास
सर्दियों में AC कोच काफी आरामदायक होता है. ठंड के मौसम में इसका तापमान सही बना रहता है. जिससे यात्री ठंड से बच सकते हैं. AC वाले डिब्बे (Train AC Coach) सामान्य स्लीपर डिब्बों के मुकाबले ज्यादा आरामदायक होते हैं. क्योंकि इनमें ठंडी हवा अंदर नहीं घुसती. यह कोच सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडा रखने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.
क्यों बंद रहता है AC सर्दियों में
क्या आपने कभी गौर किया है कि सर्दियों में AC डिब्बे का AC बंद क्यों रहता है? असल में ठंड के मौसम में AC की जरूरत नहीं होती. इसके बावजूद AC कोच को गर्म बनाए रखने के लिए हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल किया जाता है. ये उपकरण पूरे कोच में गर्म हवा को सर्कुलेट करने का काम करते हैं.
सर्दियों में भी AC कोच का किराया ज्यादा क्यों
क्या आपने सोचा है कि सर्दियों में AC बंद रहने के बावजूद भी इन डिब्बों का किराया सामान्य कोच के मुकाबले ज्यादा क्यों होता है? इसका कारण है कि सर्दियों में भी AC कोच का सिस्टम चालू रहता है. हालांकि इसे ठंडा करने के बजाय गर्म हवा देने के लिए उपयोग किया जाता है. इस कारण रेलवे को इसकी मेंटेनेंस और ऑपरेशन का खर्च वसूलना पड़ता है.
गर्मी में ठंडा, सर्दी में गर्म
ट्रेन के AC कोच में इस्तेमाल होने वाले एयर कंडीशनर खास तरह के होते हैं. ये गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म हवा देने का काम करते हैं. इनकी खासियत यह है कि ये यात्रियों को हर मौसम में आरामदायक अनुभव प्रदान करते हैं.
सर्दियों में हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल
सर्दियों में AC कोच के अंदर तापमान को बनाए रखने के लिए हीटर का इस्तेमाल किया जाता है. हीटर से निकलने वाली गर्म हवा को ब्लोअर की मदद से पूरे डिब्बे में फैलाया जाता है. यह प्रक्रिया यात्रियों को ठंड से बचाने में मदद करती है और सफर को आरामदायक बनाती है.
AC कोच का मेंटेनेंस और खर्च
AC कोच के किराए का एक बड़ा हिस्सा उसके मेंटेनेंस पर खर्च होता है. चाहे गर्मी हो या सर्दी इन डिब्बों को सही ढंग से बनाए रखना रेलवे के लिए जरूरी होता है. खासतौर पर सर्दियों में हीटर और ब्लोअर के सिस्टम की वजह से इनका खर्च थोड़ा बढ़ जाता है.
AC कोच में सफर के फायदे
AC कोच में सफर करने के कई फायदे होते हैं. ठंड के मौसम में ये कोच गर्म रहते हैं और यात्रियों को ठंड से बचाते हैं. इसके अलावा इन डिब्बों में भीड़ कम होती है और सफर ज्यादा सुकूनभरा लगता है. यह कोच उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो ठंड में आरामदायक सफर चाहते हैं.