अगर आप भी अयोध्या की और जा रहे है तो आपको बता दे की अयोध्या और गोरखपुर की और जाने वाली 13 ट्रेने आज प्रभावित है।इसमें कुछ ट्रेने केंसिल और कुछ ट्रेन डायवर्ट है।लखनऊ -अयोध्या -बाराबंकी सेक्शन में ट्रेक डबलिंग का काम काम होने के कारण से ये ट्रेने प्रभावित है। इसके अलावा दिल्ली कालका शताब्दी भी आज केंसिल है। ये सभी ट्रेन उत्तरर रेलवे द्वारा संचालित है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने जानकारी दी की लखनऊ – अयोध्या बाराबंकी सेक्शन में ट्रेक डबल करने का काम अंतिम दौर पर है। 24 जनवरी तक सारा काम पूरा हो जाएगा और ट्रेनों का संचालन सामान्य हो जाएगा।आनंद विहार से अयोध्या केट वंदेभारत 22426/25 और अयोध्या केट लखनऊ स्पेशन 04203/04204 16 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक केंसिल रहेगी।इसके अलावा दिल्ली कालका शताब्दी 12011/12012 आज केंसिल है।इसके अलावा कटी ट्रेने डायवर्ट है ,जो दूसरे रूट से चल रही है।
ये ट्रेने हुई डायवर्ट
दिल्ली आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस 12226,आसनसोल एक्सप्रेस 13509 ,सरयू यमुना एक्सप्रेस 14649,अयोध्या केट से लोकमान्य तिल टर्मिनस सुपरफास्ट 22104,कामाख्या एक्सप्रेस 15623,अमृतसर एक्सप्रेस 15933,पटना कोटा एक्सप्रेस,13237 कोटा एक्सप्रेस ,15054 लखनऊ छपरा व 15023 गोरखपुर यशवंत नगर एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट है,ये ट्रेन दूसरे रस्ते से चलेगी।यात्री इन ट्रेनों में सफर करने से पहले रूट पर गतव्य स्टेशन जरूर चेक कर ले और उसी अनुसार प्लान करे।