November Travel Destinations : नवंबर का महीना बीतने को हैं और ये महीना घूमने के लिहाज से एकदम बेस्ट है। अगर आप भी इन दिनों कहीं घूमने का सोच रहे हैं तो दिल्ली से कुछ ही दूरी पर मौजुद बेस्ट डेस्टिनेशन पर विजिट कर सकते हैं। इन जगहों पर विजिट (November Travel Destinations) कर आपका सफर यादगार बन जाएगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इन डेस्टिनेशन के बारे में।
नवंबर में घूमने के लिए कई जगहें एकदम परफेक्ट हैं। अगर आप भी इस सर्दी के मौसम में किसी हिल स्टेशन की सैर करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको इस खबर में दिल्ली से कुछ ही दूरी पर मौजुद ऐसी डेस्टिनेशन (Best Travel Destinations) के बारे में बताने वाले हैं, जहां विजिट कर आपका सफर एकदम यादगार बन जाएगा।
भानगढ़ के किले में करें विजिट
आप चाहे तो दिल्ली(Best Travel Destinations ) से लगभग 3 से 4 घंटों की दूरी पर स्थित भानगढ़ का किला देखने के लिए जा सकते हैं। इस जगह पर आप अपने दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ घूम सकते हैं। भानगढ़ का किला टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशंस के लिए जाना जाता है। यह राजस्थान के अलवर डिस्ट्रिक्ट में मौजुद हैं जिसे 17वीं शताब्दी में बनाया गया था।
कहां मैजूद है नीमराना
बता दें कि राजस्थान के अलवर में ही दिल्ली-जयपुर हाइवे पर नीमराना (Neemrana on Delhi-Jaipur Highway) मौजुद है। यह जगह अपने शानदार किलों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। इस जगह पर दूर-दूर से पर्यटक रोयल जिंदगी का मजा लेने के लिए आते हैं। यहां लग्जरी होटल में रुककर आसपास घूमने निकल सकते हैं और शानदार वीकेंड एंजॉय कर सकते हैं
आगरा में करें विजिट
इसके साथ ही दिल्ली से कुछ ही दूरी में मौजूद आगरा (Agra best places) में ताजमहल देखने जा सकते हैं। आप आगरा में खानपान ट्राई कर सकते हैं, बाजार में शॉपिंग का आनंद ले सकते हैं। बता दें कि दिल्ली से 4 से 5 घंटों के भीतर ही आगरा जाया जा सकता है। आप यहां पर वन डे ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
जयपुर में ले घूमने का मजा
आप दिल्ली से ट्रेन लेकर 5 घंटों में ही मौजुद पिंक सिटी यानी जयपुर (Jaipur visiting places) घूमने के लिए जा सकते हैं। आप पिंक सिटी में घूमने का आनंद ले सकते हैं। जयपुर में आप हवा महल जा सकते हैं और बापू बाजार में शॉपिंग का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो ऑथेंटिक राजस्थानी फूड ट्राई कर सकते हैं और कल्चरल शोज का मजा ले सकते हैं।
मथुरा-वृंदावन कर सकते हैं सैर
आप चाहे तो दिल्ली से कुछ ही दूरी में मथुरा (Mathura best places) में विजिट कर सकते हैं। मथुरा और वृंदावन दोनों जगहों पर घूमने के लिए ये महीना एकदम बेस्ट है। वृंदावन मथुरा से 10 किलोमीटर की ही दूरी पर है। मथुरा और वृंदावन में आपको भक्तिमय माहौल मिलेगा आप अपनी फैमिली के साथ ही वन डे ट्रिप का प्लान कर सकते है।
